
मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में 44 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। जबकि 37 मरीज स्वस्थ होकर अपने-अपने घर लौटे हैं। प्रदेश में कोरोना के नए मामलों ने चिंता बढ़ा दी है।
इन दो जिलों में सबसे ज्यादा मामले
प्रदेश में शनिवार को 12 जिलों में नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमें सबसे ज्यादा मामले इंदौर और रायसेन में दर्ज किए गए हैं। बता दें कि यहां 12-12 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं। वहीं बैतूल में 1, भोपाल में 6, दतिया में 3, धार में 1, ग्वालियर में 3, नर्मदापुरम में 1, जबलपुर में 1, मुरैना में 2, निवाड़ी में 1, शिवपुरी में 1 संक्रमित मिला है।
एक्टिव मरीजों की संख्या 300 पार
पिछले 24 घंटों में 8 हजार 143 से ज्यादा सैंपल जांच के लिए भेजे गए। वहीं, कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है। वर्तमान में प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 305 हो गई है।
ये भी पढ़ें- MP में मंकीपॉक्स का खतरा! भोपाल-इंदौर में मॉनिटरिंग शुरू, जानिए कैसे फैलती है ये बीमारी