ताजा खबरराष्ट्रीय

UP Road Accident : श्रद्धालुओं से भरी बस नाले में गिरी, 3 की मौत, साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा

सिद्धार्थनगर। उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर में भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां 53 सवारियों से भरी बस अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरी। हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 22 लोग घायल हो गए। घायलों में से 2 की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कैसे हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक, हादसा शुक्रवार शाम करीब 6 बजे सिद्धार्थनगर के बढ़नी ब्लॉक के मोहनकोला गांव में हुआ। 53 श्रद्धालुओं से भरी बस बलरामपुर के देवीपाटन मंदिर से मुंडन कार्यक्रम के बाद सिद्धार्थनगर लौट रही थी। इसी दौरान चरिगहवा नाले के पास एक साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में बस अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरी। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 22 लोग घायल हो गए। ग्रामीणों ने पुलिस को हादसे की सूचना दी और बचाव कार्य शुरू कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस-प्रशासन की टीम ने क्रेन मंगवाकर बस को नाले से निकलवाया।

इन लोगों की हुई मौत

हादसे में साइकिल सवार मंगनीराम (50) और बस के अंदर बैठे 14 साल के अजय शर्मा के साथ ही 65 साल की गम्मा की मौत हो गई। वहीं 22 लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए बढ़नी के पीएचसी में भर्ती कराया गया।

डुमरियागंज में भी हुआ था हादसा

सिद्धार्थनगर जिले के डुमरियागंज में खीरा मंडी के पास दो महीने पहले ही एक तेज रफ्तार बस ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी थी। जिसमें एक महिला और उसकी तीन साल की बेटी की मौत हो गई थी। शोहरतगढ़ के डीएसपी सर्वेश सिंह ने बताया था कि, त्रिलोकपुर पुलिस स्टेशन के तरहर गांव के प्रतीक गिरी अपनी 31 साल की बहन किरण गिरी और तीन साल की भतीजी सिद्धि के साथ बाइक पर सवार होकर जा रहे थे। तभी हादसा हो गया।

ये भी पढ़ें-  Bomb Threat : फिर से बम की धमकी… Vistara की दिल्ली-लंदन फ्लाइट की फ्रैंकफर्ट में इमरजैंसी लैंडिग

संबंधित खबरें...

Back to top button