इंदौरताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

चुनावी साल में दिग्गज नेताओं का MP दौरा, कल इंदौर आएंगी केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी; उज्जैन में बाबा महकाल के दर्शन भी करेंगी

भोपाल/इंदौर। चुनावी साल में मध्य प्रदेश में दिग्गजों का जमावड़ा लगा हुआ है। हालांकि, गृह मंत्री अमित शाह का खराब मौसम के कारण बालाघाट दौरा रद्द हो गया है। लेकिन, कल यानि शनिवार को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी एमपी दौरे पर आ रही है। वे इंदौर में लोक नीति की ‘नारी सशक्तिकरण से राष्ट्र उत्थान’ रिपोर्ट जारी करेंगी। इसके बाद वे उज्जैन पहुंचकर बाबा महाकाल के दर्शन करेंगी।

स्मृति ईरानी के दौरे के दो दिन बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयप्रकाश नड्डा भी मध्य प्रदेश आ रहे हैं। वहीं अमेरिका से लौटकर 27 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मध्य प्रदेश आ रहे हैं।

प्रबुद्धजनों के समक्ष रखेंगी रिपोर्ट

जानकारी के मुताबिक, बीजेपी के वीवीआईपी नेताओं के आगमन की इसी श्रेणी में 24 जून को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी दोपहर 1.50 बजे दिल्ली से इंदौर पहुंचेंगी। इसके बाद 2.05 बजे एक होटल में आयोजित कॉन्क्लेव में भाग लेकर प्रबुद्धजनों के समक्ष पब्लिक पॉलिसी रिसर्च सेंटर (पीपीआरसी) द्वारा केंद्र सरकार की योजनाओं के अध्ययन पर तैयार की गई रिपोर्ट ‘नारी सशक्तिकरण से राष्ट्र उत्थान’ को जारी करेंगी।

इसके बाद शाम 4.05 बजे उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर बाबा महाकाल का पूजन करेंगी। शाम 6 बजे बास्केट बॉल कॉम्प्लेक्स, रेस कॉर्स रोड इंदौर में आयोजित आमसभा को भी संबोधित करेंगी।

26 को आएंगे जेपी नड्डा

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयप्रकाश नड्डा भी मध्य प्रदेश आ रहे हैं। वे 26 जून को राजधानी भोपाल आएंगे। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा इस दौरान भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में होने वाले बूथ लेवल वर्कर्स के प्रशिक्षण में शामिल होंगे। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर जायजा भी लेंगे।

27 को आएंगे पीएम मोदी

पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के दौरे के दूसरे दिन यानि 27 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश दौरे पर आ रहे हैं। पीएम मोदी अमेरिका से लौटकर 27 जून को सबसे पहले राजधानी भोपाल आएंगे। भोपाल के लाल परेड ग्राउंड से देशभर के बीजेपी बूथ कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी भोपाल से दो भोपाल-इंदौर और भोपाल-जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। भोपाल के बाद पीएम मोदी शहडोल जाएंगे, जहां गौरव यात्रा के समापन समारोह में शामिल होंगे।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button