Aniruddh Singh
8 Jan 2026
उज्जैन के शिप्रा नदी किनारे स्थित कार्तिक मेला ग्राउंड में मंगलवार को कंजर और पारदी समाज के लोगों के बीच हिंसक झड़प हो गई। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला किया और पथराव भी किया।
स्थिति को काबू में करने के लिए तीन थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बल प्रयोग कर झगड़ा शांत कराया। इस दौरान महाकाल थाने के एक सब इंस्पेक्टर को चोटें आईं।
घटना का वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों पक्षों के लोग आपस में लाठी-डंडों से मारपीट करते नजर आ रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने दोनों समाज के लोगों को मेला ग्राउंड खाली करने के निर्देश दिए हैं।
जानकारी के अनुसार, कंजर और पारदी समाज के लोग कुछ समय से कार्तिक मेला ग्राउंड में अलग-अलग जगहों पर तंबू लगाकर रह रहे थे। मंगलवार शाम करीब 5:30 बजे छेड़छाड़ के आरोप को लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए।
पहले बहस और धक्का-मुक्की हुई, फिर लाठी-डंडे चले और पत्थरबाजी शुरू हो गई। देखते ही देखते विवाद मैदान से सड़क तक पहुंच गया। सड़क से गुजर रहे लोगों ने डर के कारण अपनी गाड़ियां रोक दीं।
सूचना मिलने पर सीएसपी राहुल देशमुख और महाकाल थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और उपद्रव कर रहे लोगों को खदेड़ा।