इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

उज्जैन पीएफ घोटाला : पूर्व जेलर समेत पांचों आरोपी 5 दिन की रिमांड पर, ऊषा राज बोलीं- मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा

उज्जैन। भैरवगढ़ जेल में हुए 15 करोड़ रुपए के पीएफ घोटाले के मामले में गिरफ्तार ऊषा राज को फिलहाल राहत मिलती नहीं दिख रही। सोमवार को उसकी दो दिन की रिमांड खत्म होने पर उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां उसे राहत नहीं मिली। कोर्ट ने उसे फिर 5 दिन की रिमांड पर सौंप दिया। इधर, जमानत न मिलने से बौखलाई ऊषा कहा- मुझे प्रताड़ित किया जा रहा है। दस्तावेजों पर जबरन हस्ताक्षर करवाए जा रहे हैं।

पुलिस ने आज ऊषा राज और प्रहरी रिपुदमन सहित 5 आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड मांगी थी। कोर्ट ने इन सभी को पांच दिन की पुलिस रिमांड पर सौंप दिया। ऊषा राज ने मानसिक उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है।

पुलिस ने कहा- कई दस्तावेज जब्त करने हैं

सोमवार को पुलिस ने पांचों आरोपियों को सुबह न्यायाधीश विनायक गुप्ता की कोर्ट में पेश कर रिमांड मांगा। पुलिस का कहना है कि आरोपी गबन कांड के मुख्य आरोपी हैं, जिनसे कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और करोड़ों रुपए जब्त किए जाने हैं। इस पर कोर्ट ने सभी को 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया। अभी तक की जांच में पुलिस के हाथ लगे दस्तावेज और सबूतों के सहारे पुलिस आगे की जांच कर रही है। पुलिस का पूरा ध्यान अब रिकवरी और गबन कांड से जुड़े लोगों की गिरफ्तारी पर है। इसके लिए पुलिस टीम काम भी कर रही है।

संबंधित खबर उज्जैन पीएफ घोटाला : पूर्व जेल अधीक्षक ऊषा राज की मुश्किल बढ़ी, बाबू बोला- मैडम के कहने पर ही पैसे निकाले

जेल मुख्यालय ने किया सस्पेंड

सोमवार सुबह जेल डीजी ने उषा राज को सस्पेंड कर दिया। इधर  पेशी से लौटते वक्त उषा राज ने आरोप लगाया कि मुझे मानसिक रूप से प्रताड़ित कर जबरन कोरे कागजों पर हस्ताक्षर कराए जा रहे हैं। सीएसपी अनिल मौर्य ने बताया कि आरोपियों से अभी बहुत कुछ जब्त किया जाना है। उन्होंने कहा कि ऊषा राज के पास से जेल में हुए पीएफ घोटाले में शामिल होने के सबूत मिले हैं।

संबंधित खबर उज्जैन पीएफ घोटाले में पूर्व जेल अधीक्षक ऊषा राज सस्पेंड, बाबू के बयान से बढ़ सकती है मुश्किल 

15 करोड़ का घोटाला

पूर्व जेल अधीक्षक ऊषा राज और बाबू रिपुदमन सिंह पर जेल के कर्मचारियों के खातों से पीएफ की राशि निकलवाकर दूसरे खातों में जमा करवाने का आरोप है। जेल में करीब 15 करोड़ रुपए का घोटाला हुआ है। कलेक्टर ने इस मामले की जांच कराई, जिसके बाद एफआईआर दर्ज कराई थी। ऊषा राज और रिपुदमन समेत 5 लोग इस मामले में गिरफ्तार किए जा चुके हैं। 67 खातों में हेरफेर पकड़ी जा चुकी है।

(इनपुट संदीप पांडला)

यह भी पढ़ें अधिकारी आंख मूंदकर करते रहे साइन, मिलाप फर्जी बिल लगाकर परिजनों के खाते में डलवाता रहा योजनाओं का पैसा

संबंधित खबरें...

Back to top button