
कटनी। स्वतंत्रता दिवस समारोह की परेड में शामिल एक जवान की अचानक से मौत हो गई। कटनी में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झिंझरी स्थित पुलिस के खेल मैदान में आयोजित मुख्य समारोह की परेड में शामिल एसएएफ के प्रधान आरक्षक मनोज यादव की परेड के बाद हृदय गति रुकने से मौत हो गई।
अचानक से सीने में उठा तेज दर्द
पुलिस सूत्रों के अनुसार प्रधान आरक्षक आज परेड में शामिल हुआ था। परेड समाप्त होने के बाद मनोज यादव पुलिस लाइन स्थित अपनी बैरक में पहुंचा। जहां पर जवान को अचानक से सीने में तेज दर्द उठा। इसके बाद उन्हें अन्य जवानों ने सीपीआर दिया फिर आनन फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने जवान को मृत घोषित कर दिया।
मंत्री उदय प्रताप सिंह ने जताया दुख
वहीं कटनी में ध्वारोहण करने पहुंचे प्रभारी मंत्री उदय प्रताप सिंह ने जवान की मौत पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि जवान मनोज के परिवार की चिंता की जा रही है।
ये भी पढ़ें- स्वतंत्रता दिवस पर आजाद हुए कैदी, भोपाल केंद्रीय जेल से एक महिला समेत 15 बंदी हुए रिहा, अच्छे आचरण का मिला फायदा