इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

उज्जैन पीएफ घोटाला : पूर्व जेल अधीक्षक उषा राज और बाबू रिपुदमन से पूछताछ, कोर्ट ने दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा

उज्जैन। सेंट्रल जेल भैरवगढ़ में हुए करोड़ों रुपए के गबन के मामले में पुलिस ने जेल की पूर्व अधीक्षक उषा राज और प्रहरी रिपुदमन को गिरफ्तार कर लिया। दोनों को दोपहर बाद कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस ने दोनों की रिमांड मांगी है।

करीब 15 दिन तक चले लंबे घटनाक्रम के बाद शनिवार को पुलिस ने भैरवगढ़ जेल में हुए 15 करोड़ के गबन मामले में जेल की पूर्व अधीक्षक उषा राज और जेल प्रहरी रिपुदमन को विभिन्न धाराओं में गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले पुलिस ने रिपुदमन को शुक्रवार रात यूपी के वाराणसी और मिर्जापुर के बीच एक गांव से गिरफ्तार किया था।

दोनों से अलग-अलग भी हुई पूछताछ

दोपहर को पुलिस ने दोनों से अलग-अलग पूछताछ की और शाम को दोनों का आमना- सामना कराया गया। इसके बाद पूरे घटनाक्रम का खुलासा हो गया और पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों के खिलाफ धोखाधड़ी , सरकारी पैसे का गबन और सरकारी दस्तावेजों में हेर फेर करने सहित अन्य गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें उज्जैन : भैरवगढ़ जेल में 15 करोड़ के PF घोटाले का मास्टरमाइंड रिपुदमन यूपी से गिरफ्तार

पांच दिन की रिमांड मांगा

लंबी पूछताछ के बाद पूर्व जेल अधीक्षक और प्रहरी को पुलिस ने विनायक गुप्ता की कोर्ट में पेश कर 8 दिन का रिमांड मांगा है। कोर्ट में दोनों ने सरकारी वकील की मदद लेने से इंकार कर दिया। सुनवाई के बाद कोर्ट ने पूर्व पूर्व जेल अधीक्षक और प्रहरी को 2 दिन की पुलिस रिमांड पर सौंप दिया, जबकि पुलिस ने कोर्ट से आरोपियों की 8 दिन की रिमांड मांगी थी ।सीएसपी अनिल मौर्य ने बताया कि दोनों से अभी पूछताछ और रुपयों की जब्ती की जानी है।  

(इनपुट : संदीप पांडला)

संबंधित खबरें...

Back to top button