इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

बालिका हत्याकांड : हत्यारों को कोर्ट में किया पेश, वकीलों ने पैरवी से किया इनकार; कोर्ट ने एक को जेल एवं तीन को पुलिस रिमांड पर भेजा

उज्जैन। घर से लापता हुई 4 वर्षीय बालिका की मुंह दबाकर हत्या की गई थी। इस मामले में गिरफ्तार 4 आरोपियों एवं मासूम बालिका के हत्यारों को पुलिस ने आज कोर्ट में पेश किया। यहां वकीलों ने इनकी पैरवी करने से इनकार कर दिया। वहीं आरोपियों के खिलाफ जनाक्रोश फूटा, लोगों ने हत्यारों को फांसी देने की मांग की।

सीएसपी कार्यालय को बनाया अस्थाई कोर्ट

कोर्ट परिसर में भारी पुलिस फोर्स तैनात रहा एवं जन आक्रोश को देखते हुए पुलिस कंट्रोल रूम स्थित सीएसपी कार्यालय को अस्थाई कोर्ट बनाया गया। वहीं न्यायधीश शशिकांत वर्मा स्वयं पुलिस कंट्रोल रूम पहुंचे। वहीं मौके पर एसपी सचिन शर्मा भी मौजूद रहे। कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया और एक आरोपी को जेल भेजा दिया है। जबिक, तीन को पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।

बोरे में बंद मिला शव

बता दें कि 6 जून को छोटी कमल कॉलोनी में रहने वाली 4 वर्षीय मासूम बालिका घर के सामने से खेलते खेलते लापता हो गई थी। चिमनगंज मंडी पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज करते हुए उसकी खोजबीन शुरू की थी। इस दौरान बुधवार शाम को जूना सोमवारिया क्षेत्र में एक नाले के पास बोरे में बंद बच्ची की लाश बरामद की गई थी।

4 पड़ोसी को किया गिरफ्तार

गुरुवार को सुबह डॉक्टरों की 3 पैनल ने बालिका के शव का पोस्टमार्टम किया। इसके बाद पुलिस ने इस मामले में हत्या का मामला कायम करते हुए पड़ोस में रहने वाले 4 लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे कड़ी पूछताछ की जा रही है। फिलहाल, हत्या क्यों की गई है इस बात का पता नहीं लग सका है।

घर के बाहर से खेलते-खेलते हुई थी लापता

अंकपात क्षेत्र में स्थित छोटी कमल कॉलोनी में रहने वाली 4 वर्षीय बालिका बुधवार दोपहर को अपने घर के बाहर से खेलते-खेलते अचानक लापता हो गई थी। उसके लापता हो जाने पर परिजनों ने उसे काफी देर तक ढूंढा, लेकिन जब कुछ पता नहीं लग सका तो शाम को चिमनगंज मंडी थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी।

(इनपुट- संदीप पांडला)

ये भी पढ़ें: बालिका अपहरण कांड : मासूम की मुंह दबाकर की हत्या, पड़ोस में रहने वाले 4 लोग गिरफ्तार

ये भी पढ़ें: उज्जैन में गुम हुई 4 साल की बच्ची का शव नाले में बोरे में मिला, SP सहित पूरी टीम खोजने में लगी थी

संबंधित खबरें...

Back to top button