
जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना के बेटे अमोल सक्सेना (21) का रविवार को दिल्ली में निधन हो गया। अमोल दिल्ली में फिल्म स्टडीज का कोर्स कर रहे थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कार्डियक अरेस्ट से मौत की पुष्टि हुई है। अमोल का पार्थिव शरीर जबलपुर लाया जा रहा है जहां अंतिम संस्कार किया जाएगा। पहले मौत की वजह हीट स्ट्रोक बताई जा रही थी।
अमोल को दिल्ली एम्स में कराया था भर्ती
जानकारी के मुताबिक, अमोल की शनिवार को तबियत खराब हो गई थी। उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के रविवार को उनका निधन हो गया है। इधर, बेटे की हालत खराब होने की सूचना पर कलेक्टर दीपक सक्सेना नागपुर से दिल्ली के लिए रवाना हुए थे। लेकिन, दिल्ली पहुंचने से पहले ही उनको बेटे के नहीं रहने की खबर पहुंच गई।
कलेक्टर ने दिल्ली एम्स के डॉक्टर्स से रिक्वेस्ट की थी कि बॉडी का पोस्टमार्टम करवाया जाए। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत की असली वजह सामने आएगी। वहीं सोमवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कार्डियक अरेस्ट से मौत की पुष्टि हुई है।

कलेक्टर की बेटी भी हैं
कलेक्टर दीपक सक्सेना जबलपुर में मां गंगादेवी सक्सेना, पत्नी रचना सक्सेना के साथ रहते हैं। कलेक्टर दीपक सक्सेना की एक बेटी दर्शिम सक्सेना भी है, जो में ही पढ़ाई कर रही हैं।
सीएम ने जताया दुख
जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना के बेटे अमोल सक्सेना के निधन पर सीएम डॉ. मोहन यादव ने दुख जताया है। सीएम ने X पर पोस्ट कर लिखा- ”जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना के युवा एवं होनहार पुत्र अमोल सक्सेना के असामयिक देहावसान का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ। बाबा महाकाल से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत की पुण्य आत्मा को शांति प्रदान कर अपने श्री चरणों में स्थान दें। मैं मध्यप्रदेश शासन की ओर से दिवंगत को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। ।।ॐ शांति।।”
ये भी पढ़ें- जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना के बेटे का निधन, दिल्ली में कर रहा था पढ़ाई, शनिवार को बिगड़ी थी तबीयत