इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

Dewas News : कलवार घाट पर दो बसों की आमने-सामने भिड़ंत, एक की मौत, 45 से अधिक यात्री घायल

इंदौर-बैतूल हाईवे पर हुआ भीषण हादसा, खतरनाक मोड़ बना हादसे का कारण

देवास। मध्य प्रदेश के देवास जिले में इंदौर-बैतूल नेशनल हाईवे स्थित कलवार घाट पर एक बार फिर दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। मंगलवार दोपहर एक चार्टर्ड बस और एक यात्री बस के बीच जोरदार आमने-सामने भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में 45 से अधिक यात्री घायल हो गए, जबकि एक ड्राइवर की मौत हो गई है। हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दोनों बस का अगला हिस्सा भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

चार्टर्ड बस के ड्राइवर की मौत, कई की हालत नाजुक

हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को कन्नौद के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल में डॉक्टरों ने चार्टर्ड बस के ड्राइवर कमलेश (निवासी खातेगांव) को मृत घोषित कर दिया। वहीं, 4 से 5 यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिन्हें बेहतर इलाज के लिए इंदौर रेफर कर दिया गया है। 17 से 18 यात्री कन्नौद अस्पताल में भर्ती हैं, जबकि बाकी को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

विधायक व पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचे

दुर्घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्रीय विधायक आशीष शर्मा और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सौम्या जैन अस्पताल पहुंचे और व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। एएसपी सौम्या जैन ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि एक व्यक्ति की मृत्यु हो चुकी है और बाकी घायलों का इलाज जारी है। घायलों में अधिकतर यात्री इंदौर, देवास, हरदा और आसपास के जिलों से हैं।

घाट के खतरनाक मोड़ पर हुआ हादसा

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा कलवार घाट के एक तीखे मोड़ पर हुआ, जो पहले से ही डेंजर जोन के रूप में जाना जाता है। यात्री बस इंदौर से बैतूल की ओर जा रही थी जबकि चार्टर्ड बस हरदा से इंदौर की ओर आ रही थी। मोड़ पर अचानक दोनों बसें आमने-सामने आ गईं और जोरदार टक्कर हो गई। फिलहाल पुलिस हादसे की वजह की जांच कर रही है और ट्रैफिक को घाट पर नियंत्रित किया गया है।

ये भी पढ़ें- जबलपुर जिला अस्पताल में लोकायुक्त की कार्रवाई, महिला कर्मी को 4 हजार की लेते रंगे हाथ पकड़ा, RTI की जानकारी देने के बदले मांगी रिश्वत

संबंधित खबरें...

Back to top button