ग्वालियरमध्य प्रदेश

दो माह के बच्चे समेत 19 निकले संक्रमित, संख्या पहुंची 87 पर

डेंगू का प्रकोप जारी, बीमारी रोकने जनता से मांगा जा रहा सहयोग

ग्वालियर। जिले में तीन साल बाद डेंगू का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है, लगभग हर रोज डेंगू संक्रमित निकल रहे हैं। जीआरएमसी के माइक्रोबॉयलॉजी विभाग की रिपोर्ट में मंगलवार को कुल 19 मरीज डेंगू संक्रमित पाए गए हैं, इनमें 2 माह का बच्चा भी शामिल है। संक्रमितों में बच्चों की संख्या अधिक है। नए 19 पॉजिटिव में 15 मरीज ग्वालियर के हैं और चार मरीज दूसरे जिलों के हैं। 2018 के बाद इस बाद इस साल डेंगू का सबसे ज्यादा अधिक प्रकोप दिखा रहा है।

इन क्षेत्रों से निकले संक्रमित- डीडी नगर, बी ब्लॉक आनंद नगर, शताब्दीपुरम, गोविंद पुरी, श्रीवास कॉलोनी मेहगांव, विवेक नगर मेला ग्राउंड, मैनपुरी यूपी, आईटीबीपी शिवपुरी, रेलवे कॉलोनी तानसेन रोड, गायत्री बिहार कॉलोनी पिंटो पार्क, भिंड रोड वार्ड 18, साकेत नगर, हुरावली, मुरार, यमुना नगर, दर्पण कॉलोनी, शताब्दीपुरम आदि क्षेत्रों से पॉजिटिव पाए गए हैं।

डेंगू पर लगाम लगाने के लिए जनता को जागरूक करने का अभियान शुरू किया जाएगा। डेंगू के संग जंग जनता के संग अभियान के तहत 15 सितंबर को जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। अभियान में सुबह 10 बजे से 10.30 बजे तक शहर के विभिन्न क्षेत्रों में लार्वा नष्ट करने की कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही घरों में कूलर, वाटर टैंक और आस-पास गड्डों में जमा पानी को हटाकर स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा।

संबंधित खबरें...

Back to top button