गैजेटटेक और ऑटोमोबाइल्स

Twitter Data Leak: ट्विटर से 20 करोड़ यूजर्स का डाटा चोरी… ई-मेल ID हुई लीक, सोशल मीडिया पर स्क्रीनशॉट वायरल

माइक्रोब्लॉगिंग साइट Twitter के 20 करोड़ से ज्यादा यूजर्स का डाटा लीक होने की खबर है। दरअसल, इजराइल की साइबर-सिक्योरिटी कंपनी हडसन रॉक ने दावा किया है कि, ट्विटर से गुरुवार को 20 करोड़ से ज्यादा यूजर्स के ईमेल एड्रेस चोरी हुए हैं। कंपनी के को-फाउंडर अलोन गैल का कहना है कि ये डेटा एक ऑनलाइन हैकिंग फोरम पर पोस्ट किया गया है। हालांकि ट्विटर ने अभी इस दावों पर कोई टिप्पणी नहीं की है।

अब तक के सबसे बड़े डेटा ब्रीच में से एक

इजराइली साइबर सिक्योरिटी-मॉनिटरिंग फर्म हडसन रॉक के को-फाउंडर अलोन गैल ने लिंक्डइन पर लिखते हुए कहा कि, “इस डेटा ब्रीच से हैकिंग, टारगेट फिशिंग और डॉक्सिंग को बढ़ावा मिलेगा। उनका कहना है कि यह अब तक के सबसे बड़े डेटा ब्रीच में से एक है।” बता दें कि, गैल ने पहली बार 24 दिसंबर को सोशल मीडिया पर इस बात का खुलासा करते हुए एक पोस्ट किया था।

यूजर्स ने शेयर किए स्क्रीनशॉट्स

ब्रीच-नोटिफिकेशन साइट हैव आई बीन पॉन्ड ने कई ट्विटर यूजर्स को ईमेल नोटिफिकेशन भेजा। नोटिफिकेशन में कहा गया है- आपका ईमेल एड्रेस एक्सपोज हुआ है। हम आपको इसे सॉल्व करने की सलाह देते हैं। इसके स्क्रीनशॉट्स भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

ब्रीच-नोटिफिकेशन साइट हैव आई बीन प्वेन्ड के निर्माता ट्रॉय हंट ने कहा कि, ये ऐसा ही लग रहा है जैसे ट्विटर आईडी के डेटा लीक के बारे में बताया जा रहा है।

हैकर्स का नहीं मिला कोई सुराग

हैव आई बीन पॉन्ड के फाउंडर ट्रॉय हंट ने बताया कि, अभी तक ट्विटर आईडी हैक किसने किया और कहां से किया है इसका सुराग नहीं मिल पाया है। कुछ रिपोर्ट में ये भी अनुमान लगाया गया है कि ये हैकिंग 2021 की शुरुआत में हुई हो, जो एलन मस्क के कंपनी का स्वामित्व संभालने से पहले की है। ट्विटर पर पहले भी ऐसे कई डेटा ब्रीच हो चुके हैं, जिसे कंपनी हमेशा छोटे सिक्योरिटी इशू कहकर रफा-दफा कर देती है।

यदि आपको भी लगता है कि आपका ट्विटर डाटा लीक हुआ है तो आप Have I Been Pwned वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं कि आपकी ई-मेल आईडी लीक हुई है या नहीं।

ये भी पढ़ें- Twitter Down: एक महीने में दूसरी बार ट्विटर हुआ डाउन, ऑटोमैटिक लॉगआउट हो रहे यूजर्स; आ रहा ये मैसेज

संबंधित खबरें...

Back to top button