मध्य प्रदेश

खरगोन में हिंसा के बाद प्रशासन का बड़ा फैसला, मस्जिद में जुमे की नमाज पढ़ने को लेकर कही ये बात

मध्यप्रदेश के खरगोन जिले में हिंसा के बाद एक तरफ शिवराज सरकार ने कहा कि दंगाइयों को बख्शा नहीं जाएगा, तो वहीं दूसरी ओर प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। प्रशासन ने जुमे की नमाज घर पर पढ़ने की अपील की है। प्रशासन द्वारा कहा गया है कि किसी को भी मस्जिद में नमाज पढ़ने की इजाजत नहीं दी जाएगी।

ये भी पढ़ें- खरगोन में चला मामा का बुलडोजर : दंगाईयों के घरों को किया जमींदोज, देखें VIDEO

खरगोन कर्फ्यू में आज फिर 2 घंटे की ढील

खरगोन में आज सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक फिर कर्फ्यू में छूट दी गई है। बता दें कि ये छूट महिला-पुरुष दोनों के लिए रहेगी। इसके पहले गुरुवार को कलेक्टर अनुग्रहा पी ने कर्फ्यू में ढील दी थी।

गाड़ी ले जाने की परमिशन नहीं

जानकारी के मुताबिक लोग सब्जी, फल, दूध, किराना, मेडिकल, इलेक्ट्रिक रिपेयरिंग, मिठाई और नमकीन शॉप्स खोल सकेंगे। वहीं लोगों को अभी गाड़ी ले जाने की परमिशन नहीं दी गई है। दुकानों को छोड़कर दूसरे स्थानों पर 5 या इससे ज्यादा लोग जमा नहीं हो सकेंगे।

ये भी पढ़ें- खरगोन : कर्फ्यू में दी 2 घंटे की ढील, इन दुकानों को खोलने की मिली है अनुमति

सीएम शिवराज की चेतावनी

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खरगोन में हुई हिंसा को लेकर सख्त चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि सरकार दंगों में लिप्त पाए गए किसी भी व्यक्ति को नहीं बख्शेगी।

खरगोन में स्थिति नियंत्रण में है : गृह मंत्री

गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने गुरुवार को कहा कि खरगोन में स्थिति नियंत्रण में है। संदिग्धों पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। जो लोग सोशल मीडिया पर प्रदेश के अमन-चैन से खिलवाड़ करेंगे, उन्हें भी बख्शा नहीं जाएगा।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button