ताजा खबरबॉलीवुडमनोरंजन

अमिताभ बच्चन ने ब्लू टिक हटने के बाद किया मजेदार ट्वीट, बोले- ए twitter भईया! पैसे भर दिए हैं… अब तो नील कमल लगाय दो

माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने वेरिफाइड अकाउंट से फ्री ब्लू टिक हटा दिए हैं। इनमें बॉलीवुड स्टार से लेकर कई नेताओं के अकाउंट भी शामिल हैं। एलन मस्क ने कहा है कि जो पैसे देगा सिर्फ उसे ही ब्लू टिक मिलेगा। इसी बीच अब बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन का ट्वीट सामने आया है। जिसमें उनका कहना है कि, ब्लू टिक के लिए पैसे भी दे दिए हैं लेकिन उन्हें ब्लू टिक वापस नहीं मिला है।

अमिताभ बच्चन ने लिखा- ए twitter भइया…

अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर कहा कि, ‘T 4623 – ए twitter भइया ! सुन रहे हैं ? अब तो पैसा भी भर दिये हैं हम… तो उ जो नील कमल ✔️ होत है ना, हमार नाम के आगे, उ तो वापस लगाय दें भैया, ताकि लोग जान जायें की हम ही हैं- Amitabh Bachchan.. हाथ तो जोड़ लिये रहे हम। अब का, गोड़वा जोड़े पड़ी का ??’

12 अप्रैल को ही मस्क ने कर दिया था ऐलान

12 अप्रैल को ही ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने ऐलान कर दिया था कि 20 अप्रैल से सभी लेगेसी वेरिफाइड अकाउंट से ब्लू टिक हटा दिए जाएंगे। ब्लू टिक के लिए पैसे खर्च कर मंथली प्लान लेने वालों को ही अब यह सुविधा मिलेगी। जिसके बाद कंपनी ने 20 तारीख की रात 12 बजे उन अकाउंट्स से ब्लू टिक हटाए हैं, जिन्होंने ट्विटर ब्लू प्लान के लिए भुगतान नहीं किया था। इसमें बॉलीवुड स्टार से लेकर क्रिकेट जगत के दिग्गज खिलाड़ी और भारतीय सियासत के बड़े नाम शामिल हैं।

टैग के लिए अब देना होगा मंथली चार्ज

भारत में ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन की सुविधा कुछ समय पहले ही लॉन्च हुई है। भारत में एंड्रॉयड और IOS वाले मोबाइल यूजर्स को ब्लू सब्सक्रिप्शन के लिए 900 रुपए प्रति महीना चुकाने होंगे। वहीं वेब वर्जन के लिए 650 रुपए की कीमत तय की गई है। शुरुआत में इसे अमेरिका, यूके, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में लॉन्च किया गया था।

Twitter Blue सब्सक्रिप्शन के तहत मिलेंगे ये फीचर्स:

  • रिप्लाई, मेंशन और सर्च में प्रायॉरिटी मिलेगी। Elon Musk के मुताबिक इस फीचर की वजह से स्पैम और स्कैम पर लगाम कसी जा सकेगी।
  • ट्विटर ब्लू सब्सक्राइबर को नॉर्मल यूजर्स के मुकाबले आधे ऐड्स देखने को मिलेंगे।
  • ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन के तहत यूजर्स अब लंबे वीडियो और ऑडियो पोस्ट कर सकेंगे।
  • मस्क ने ये भी कहा है कि अगर पब्लिशर्स ट्विटर के साथ कॉन्ट्रैक्ट करते हैं तो Twitter Blue सब्सक्राइबर्स पेड आर्टिकल भी फ्री में पढ़ सकते हैं।
  • Elon Musk के मुताबिक ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन की वजह से ट्विटर का रेवेन्यू बढ़ेगा और कॉन्टेंट क्रिएटर्स को रिवॉर्ड भी मिलेगा।

ये भी पढ़ें- Twitter ने वेरिफाइड अकाउंट से हटाए Blue Tick : शाहरुख-सलमान, CM योगी, कोहली के अकाउंट्स भी शामिल

संबंधित खबरें...

Back to top button