भोपालमध्य प्रदेश

Bhopal News : पैरेट की स्पेलिंग नहीं बता पाई तो ट्यूशन टीचर ने केजी की छात्रा का हाथ तोड़ा, पुलिस ने दर्ज किया केस

भोपाल। हबीबगंज पुलिस ने एक ट्यूशन टीचर के खिलाफ मारपीट और जेजे एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। आरोपी टीचर ने केजी-1 में पढ़ने वाली 5 साल की बच्ची का हाथ मरोड़ दिया था, जिससे उसके हाथ में फ्रैक्चर हो गया। बच्ची को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने फिलहाल टीचर के खिलाफ मारपीट और जेजे एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। डॉक्टर की रिपोर्ट मिलने के बाद आरोपी के खिलाफ धाराएं बढ़ाई जाएंगी।

स्कूल में दाखिले के लिए लगाई थी ट्यूशन

पुलिस के मुताबिक 5 साल की बच्ची प्रियांशी अपने मामा भानुप्रताप के पास हबीबगंज स्थित जनता नगर में रहती है। उसके माता-पिता मुरैना में रहते हैं। बच्ची अभी केजी-1 में पढ़ती है। उसका दाखिला किसी अच्छे स्कूल में करवाना है, इसलिए मामा ने मोहल्ले में रहने वाले प्रयाग विश्वकर्मा (26) के पास ट्यूशन लगा रखा है।

मंगलवार शाम करीब चार बजे बच्ची प्रयाग के पास ट्यूशन पढ़ने गई थी। कुछ देर बाद वह वॉशरूम गई। वापस लौटने पर प्रयाग ने उससे हाथ-पैर धोकर आने का बोला तो बच्ची नहीं गई तो उसे फटकार लगा दी। इस बीच प्रयाग ने बच्ची से पैरेट की स्पेलिंग पूछी तो वह नहीं बता पाई। इस पर उसने गुस्से से बच्ची का हाथ पकड़कर मरोड़ दिया। उसके बाद बच्ची रोते हुए घर पहुंची और परिजनों को बताया। परिजन उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसे भर्ती कर लिया गया।

टीचर के खिलाफ बढ़ाई जाएंगी धाराएं

घटना के बाद बच्ची के मामा ने थाने जाकर प्रयाग के खिलाफ शिकायत की। पुलिस ने टीचर के खिलाफ मारपीट और जेजे एक्ट की धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। बताया गया है कि बच्ची के हाथ में फ्रैक्चर आया है, लेकिन पुलिस को अभी डॉक्टर की रिपोर्ट नहीं मिली है। मामले की जांच कर रहे एएसआई केके द्विवेदी ने बताया कि रिपोर्ट मिलने के बाद आरोपी के खिलाफ धाराएं बढ़ाई जाएंगी। आरोपी टीचर को हिरासत में ले लिया गया है।

संबंधित खबरें...

Back to top button