ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

पिता का कर्ज उतारने के लिए कभी मछली पकड़ने वाली बेटी का इंडियन नेवी में हुआ चयन, सोशल मीडिया ने बदली तकदीर

खंडवा। जिले की बेटी कावेरी डिमर कभी अपने पिता का कर्ज चुकाने के लिए नर्मदा नदी में मछलियां पकड़ती थी, लेकिन आज वो अपने बुलंद हौसलों से इंडियन नेवी के लिए चयनित हुई है। बचपन में मुश्किलों से जूझते हुए उसने जो संघर्ष किया, वही उसे सफलता के शिखर तक ले गया। कावेरी ने बचपन में इंदिरा सागर बांध के बैकवाटर में नाव चलाते हुए तैराकी सीखी। उसका हुनर धीरे-धीरे निखरता गया और उसने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना ली।

नेशनल चैंपियनशिप में जीते 45 गोल्ड मेडल

मात्र 17 साल की उम्र में उसने तैराकी में देश का नाम रोशन किया और एशियन चैंपियनशिप, वर्ल्ड चैंपियनशिप, ओलंपिक क्वालिफायर जैसे बड़े टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया। अपने शानदार करियर में कावेरी डिमर ने नेशनल चैंपियनशिप में 45 गोल्ड, 6 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज मेडल जीतकर पूरे देश में अपनी अलग पहचान बना ली। उसकी मेहनत और जीत के पीछे सालों की तपस्या और संघर्ष की कहानी छिपी हुई है।

सोशल मीडिया ने बदली तकदीर

कावेरी की जिंदगी में सोशल मीडिया एक वरदान बनकर आया। जब उसका नाव चलाने वाला वीडियो वायरल हुआ, तब तत्कालीन खेल अधिकारी जोसफ बक्सला ने उसके गांव जाकर तीनों बहनों को भोपाल स्पोर्ट्स अकादमी में ट्रायल दिलवाया। कावेरी ने अपने शानदार प्रदर्शन से सबको चौंका दिया और 2016 में उसे एमपी वॉटर स्पोर्ट्स अकादमी में दाखिला मिल गया।

पिता का कर्ज उतारने के लिए पकड़ती थी मछली

कावेरी के पिता 40 हजार रुपए के कर्ज में डूबे थे। इसे चुकाने के लिए उन्होंने नर्मदा में जाल डालकर मछलियां पकड़नी शुरू कीं। उनके साथ तीनों बहनें भी इस काम में जुट गईं। सुबह-सुबह नदी से मछली निकालकर ठेकेदार को बेचना और फिर स्कूल जाना, यही उनकी दिनचर्या बन गई थी। परिवार की आर्थिक तंगी ने कावेरी को बचपन में ही मेहनत करना सिखा दिया। लेकिन किसे पता था कि यही जज्बा एक दिन उसे इंडियन नेवी में पहुंचा देगा।

गर्व से झूमे गांव के लोग

जब कावेरी इंडियन नेवी में चयन के बाद गांव लौटी, तो पूरे गांव में जश्न का माहौल था। माता-पिता की आंखों में आंसू थे, लेकिन यह खुशी और गर्व के आंसू थे। गांववालों ने तिलक लगाकर, फूल-मालाओं से कावेरी का सम्मान किया।

ये भी पढ़ें- ChatGPT के नए वर्जन ‘4.5’ की दस्तक, इमोशनली इंटेलिजेंट भी होगा, क्या DeepSeek को कर पाएगा पीछे !

संबंधित खबरें...

Back to top button