Naresh Bhagoria
18 Nov 2025
Naresh Bhagoria
18 Nov 2025
Mithilesh Yadav
18 Nov 2025
Naresh Bhagoria
18 Nov 2025
इंदौर –अभी तो बारिश ने ठीक से अपना रंग भी नहीं दिखाया है । बायपास की पर बनी सड़के , फ्लाईओवर , ब्रिज सभी के ऐसे ही हाल हैं इ पर चलने वालो को अपने जान की सुरक्षा की जवाबदारी स्वयम ही लेने होंगी क्योकि सड़को पर यदि चलाना हैं तो सरकार ने उसे आना दिया हैं अब उसमें गड्डे हो या उसमें हादसा इसकी जवाबदारी सिर्फ उस पर चलने वाले व्यक्ति की होंगी । ऐसा हम नहीं बल्कि सड़को पर चल रहे दो पहिया चार पहिया वहन के साथ वो बड़े बड़े ट्रक चालक भी कह रहे हैं जो इंदौर से गुजरते समय कुछ ऐसे अपने वाहनों को चलाते हो जिसकी कोई आरटीओ लाइसेंस के लिए ट्रायल देने आय हो। सडक पर बने बड़े बड़े गड्डे को लेफ्ट राईट कर के गाड़ी चलती दिखाई देती हैं मानो कोई नागिन डांस कर रहा हो।
पूरी बाइकर्स किट खरीद ली
6 महीने में पुल के हाल बेहाल होने के बाद अब इस पर गुजरें वाले बाइक सवार पूरी सुरक्षा से गुजरते चलते हैं जब पीपुल्स अपडेट की टीम इस ब्रिज पर हो रहे बड़े बड़े गड्डो के कवरेज के लिए गए तो एक बाइक सवार पूरी सुरक्षा के साथ इस ब्रिज पर होते हुए गुजरा , जब उससे चर्चा की तो उसने बताया कि उसका नाम नरेंद्र परमार हैं वो राऊ स्थित एक फैक्ट्री में कार्य करता हैं इससे पहले इस बायपास पर उसका एक्सीडेंट होने से वो अब इस सडक पर चलने में इतना घबराता हैं कि उसने पूरी बाइकर्स किट खरीद ली जिसमें दस्ताने, और जूते , एल्बो (कोहनी) सहित गुठने (नी )के सभी गार्ड पहन कर गाडी चला रहे थे । जब उन से बाइक पर इस तरह की पोशाक पहनक चलने की बात कही तो उनका कहना था कि सड़को के जो हाल हैं उसे किसी नेता या अधिकारी को को कोसने से अच्छा हैं कि हम अपनी सुरक्षा स्वयम कर ले । नरेंद्र ने बताया कि 5 हजार की उन्होंने यह किट खरीदी हैं जिससे शायद सडक पर चलते समय उन्हें कोई भी कुछ समझे लेकिन घर पर वो रोज इनकी मदद से सुरक्षित पहुँचते हैं।
बुधवार को किया ब्रिज को रिपेयर –
एबी रोड़ जो की इंदौर के बायपास इलाके से गुजरती हैं राष्ट्रीय राजमार्ग विकास प्राधिकरण द्वारा पर 6 लेन के पुल का निर्माण व उसका शुभारंभ 21 दिसंबर 2024 को सांसद शंकर लालवानी और क्षेत्र के विधायक मधु वर्मा द्वारा किया गया था। इस पुल का उद्घाटन हुए अभी 6 महीने ही हुए हैं और इसकी हालत खराब हो गई है। पूरे पुल पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। लेकिन लगातार खबरे प्रकाशित होने के बाद पुल पर गड्डो को रिपेरिंग कार्य बुधवार को किया गया।