Mithilesh Yadav
15 Oct 2025
Aditi Rawat
15 Oct 2025
Priyanshi Soni
15 Oct 2025
Priyanshi Soni
15 Oct 2025
Aakash Waghmare
15 Oct 2025
टीकमगढ़। मंगलवार रात टीकमगढ़ की सिविल लाइन रोड पर केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार के सरकारी बंगले के पास से लगभग 43 वोटर आईडी कार्ड बरामद हुए हैं। इन कार्ड्स की खासियत यह रही कि उनमें से कई जल चुकी या जली हालत में पाए गए, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि इन्हें जलाने की कोशिश की गई थी। घटना के बाद प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और सभी कार्ड जब्त कर पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
पूर्व सांसद प्रतिनिधि एवं को-ऑपरेटिव बैंक के पूर्व अध्यक्ष विवेक चतुर्वेदी ने बताया कि वे मंगलवार रात केंद्रीय मंत्री के बंगले पर पहुंचे थे, तभी उन्होंने सड़क पर पड़े हुए वोटर आईडी कार्ड देखे। केंद्रीय मंत्री के बंगले के पास बने सरकारी क्वार्टर में CMHO कार्यालय के बाबू संतोष अंबेडकर रहते हैं, जिनके क्वार्टर के सामने से ही एक महिला को डस्टबिन से कार्ड निकालकर सड़क पर फेंकते हुए CCTV कैमरे में कैद किया गया है। इस घटना की सूचना विवेक चतुर्वेदी ने तुरंत तहसीलदार सत्येंद्र सिंह गुर्जर को दी।
तहसीलदार सत्येंद्र सिंह गुर्जर ने घटना की गंभीरता को देखते हुए निर्वाचन शाखा के अधिकारियों को कार्ड्स की वेरीफाई कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने इस मामले में वोटर आईडी कार्ड्स के दुरुपयोग की संभावना जताई है। कार्ड्स टीकमगढ़ जिले के लोगों के हैं, लेकिन ये सड़क पर किसने और क्यों फेंके, यह पुलिस जांच का विषय है।
कलेक्टर विवेक श्रोतिय ने मामले की संपूर्ण और निष्पक्ष जांच के निर्देश दिए हैं। सांसद प्रतिनिधि विवेक चतुर्वेदी ने कहा है कि केंद्रीय मंत्री को बदनाम करने की नीयत से यह वोटर कार्ड्स उनके बंगले के पास फेंके गए हैं। उन्होंने प्रशासन से अपील की है कि स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं में इस तरह के वोटर आईडी कार्डों के आधार पर दिए गए लाभों की भी जांच होनी चाहिए। आज इसके लिए कलेक्टर को एक पत्र भी सौंपा जाएगा।
ये भी पढ़ें: दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता पर हमले की केजरीवाल ने की निंदा, कहा- लोकतंत्र में हिंसा की कोई जगह नहीं