
पुणे। महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में गुरुवार एक नाव के नदी में पलट जाने के बाद राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) के एक सब-इंस्पेक्टर और दो कॉन्स्टेबल डूब गए। जिससे तीनों की मौत हो गई। ये घटना अकोले तहसील के सुगाव गांव के पास सुबह करीब 7 बजकर 45 मिनट पर एक युवक की तलाश के दौरान हुई, जो बुधवार को एक अन्य व्यक्ति के साथ प्रवरा नदी में डूब गया था। तलाशी दल में SDRF के चार कर्मी और एक नागरिक शामिल था।
नदी में डूबे युवक की तलाशी के लिए बुलाया था SDRF को
अहमदनगर के एसपी राकेश ओला ने कहा, कल दो युवक नदी में डूब गए। उनमें से एक का शव कल निकाल गया था, जबकि दूसरे व्यक्ति की तलाश जारी थी। तलाशी अभियान चलाने के लिए SDRF की एक टीम को बुलाया गया था। उन्होंने कहा, तलाशी अभियान के दौरान, SDRF के चार कर्मियों सहित 5 लोगों को ले जा रही नाव सुबह करीब 7 बजकर 45 मिनट पर नदी में पलट गई। एसडीआरएफ के एक जवान को बचा लिया गया, जबकि अन्य को बचाया नहीं जा सका।
सब-इंस्पेक्टर और 2 कॉन्स्टेबलों के शव
अधिकारी ने बताया कि SDRF के एक सब-इंस्पेक्टर और दो कॉन्स्टेबलों के शव नदी से बाहर निकाल लिये गये हैं। उन्होंने कहा कि इन लोगों के साथ नाव पर सवार एक नागरिक अभी भी लापता है। बुधवार को नाव पलटने से डूबने वाले सभी लोगों की तलाश जारी हैं।
नदी में तेज बहाव से हुआ हादसा
बता दें कि बांध से पानी छोड़े जाने के कारण नदी के बहाव में पानी की गति काफी तेज हो गई। पानी का बहाव तेज हो जाने के कारण एसडीआरएफ के जवानों की नाव गति संभाल नहीं पाई और पानी के बहाव में डूब गई। इस हादसे में तीन जवानों की मौत हो गई है। वहीं जिस युवक की तलाश के लिए टीम पहुंची थी। उसकी लाश अब तक नहीं मिली है या उसके कहीं भी पाए जाने की खबर नहीं है। नदी में तेज बहाव के कारण शव नहीं मिल रहा है।
ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024 : छठवें चरण के लिए थमा चुनावी शोर, 57 सीटों पर 889 उम्मीदवार आजमा रहे किस्मत
One Comment