जबलपुरमध्य प्रदेश

न्यू भेड़ाघाट पर सेल्फी ले रहे तीन लोग नदी में गिरे, युवती का शव मिला, दो की तलाश जारी

जबलपुर। न्यू भेड़ाघाट पर सेल्फी लेते समय तीन लोग नर्मदा नदी में गिर गए। नदी के तेज बहाव में तीनों बह गए। युवती का शव घटनास्थल से करीब एक किमी दूर मिला है, जबकि लापता युवकों तलाश जारी है। ये घटना तिलवारा थाना क्षेत्र की है। इस हादसे पर सीएम ने दुख जताया।

सेल्फी लेते समय फिसला पैर

तिलवारा थाना पुलिस ने बताया कि पैरामेडिकल कोर्स में दाखिले के लिए कटनी विजयराघौगढ़ से 8 छात्र-छात्राओं को दल बुधवार को जबलपुर पहुंचा था। एडमिशन की प्रोसेस पूरी करने के बाद सभी सदस्य दोपहर भेड़ाघाट घूमने के लिए पहुंचे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोपहर करीब डेढ़ बजे चट्टान में बैठकर खुशबू सिंह (18), राम साहू (17) और राकेश कुमार (21) सेल्फी ले रहे थे। इसी दौरान खुशबू का पैर फिसल गया और वह अनियंत्रित होकर नदी में गिर गई। उसे बचाने के लिए दोनों युवक भी नदी में कूद गए। तीनों नदी के तेज बहाव में बह गए।

पीएम के लिए भेजा छात्रा का शव

पुलिस ने बताया कि शिक्षक व छात्र की तलाश में नर्मदा में रेस्क्यू जारी है। होमगार्ड व स्थानीय गोताखोर ने तलाश कर रहे हैं। वहीं बाहर निकाले गए छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल भिजवा दिया है।

ये भी पढ़ें: उज्जैन : गड्‌ढे में डूबने से तीन बच्चों की मौत, दोस्तों के साथ गए थे नहाने


सीएम ने अर्पित की श्रद्धांजलि

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने श्रद्धांजलि दी। उन्होंने लिखा, जबलपुर के भेड़ाघाट में सेल्फी लेने के दौरान हुई दुर्घटना में विद्यार्थियों के निधन का हृदय विदारक समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान और परिजनों को यह गहन दुख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं। विनम्र श्रद्धांजलि!

ये भी पढ़ें: जबलपुर : स्टील कारोबारियों के ठिकानों पर GST का छापा, जरूरी दस्तावेज किए जब्त

संबंधित खबरें...

Back to top button