जबलपुरमध्य प्रदेश

जबलपुर : स्टील कारोबारियों के ठिकानों पर GST का छापा, जरूरी दस्तावेज किए जब्त

जबलपुर। जीएसटी की टीम ने बुधवार को जबलपुर और सिहोरा में दो बड़े स्टील कारोबारियों के ठिकानों पर छापा मार है। टीम ने कार्रवाई कर यहां से महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए हैं। वहीं व्यापारियों के द्वारा बड़ी टैक्स चोरी की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल कार्रवाई जारी है।

बड़ी मात्रा में दस्तावेज पकड़े

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बिक्री और ई-बिल में हेरफेर कर जीएसटी की गड़बड़ी के शक में जबलपुर और सिहोरा में स्टेट जीएसटी की टीम ने स्टील कारोबारियों पर छापेमार कार्रवाई को अंजाम दिया है। जबलपुर के रानीताल स्थित एक परिवार के सुदामा हार्डवेयर, सुदामा स्टील और सुदामा पाइप्स पर हुई कार्रवाई में टीम ने बड़ी मात्रा में बिक्री के दस्तावेज कब्जे में लिए हैं। फिलहाल राय परिवार की इन फर्मों के दस्तावेजों की जांच पड़ताल का सिलसिला जारी है जिसके बाद जीएसटी के घालमेल का आंकड़ा सामने आएगा।

ये भी पढ़ें: BMO को रिश्वत लेते इंदौर लोकायुक्त ने पकड़ा, क्लीनिक चलाने के एवज में मांगे थे 10 हजार रुपए

सिहोरा में गुरूदेव स्टील पर बोला धावा

इधर, दूसरी ओर सिहोरा में टीम ने गुरूदेव स्टील पर धावा बोला, जहां ई-बिल के माध्यम कारोबार किया जाता है। स्टेट जीएसटी की टीम ने प्रतिष्ठान के अकाउंटेंट से भी पूछताछ की जा रही है। इसके साथ ही आशंका जताई जा रही है कि इन दोनों कार्रवाई में बड़ी जीएसटी की चोरी सामने आ सकती है।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button