इंदौरमध्य प्रदेश

उज्जैन : गड्‌ढे में डूबने से तीन बच्चों की मौत, दोस्तों के साथ गए थे नहाने

मप्र के उज्जैन जिले में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई। थाना नरवर क्षेत्र के ग्राम मताना कला में बुधवार को तीनों बच्चे गांव के पास बनी डबरी में नहाने के लिए गए थे। इसी दौरान वह गहरे पानी में चले गए। ग्रामीणों ने तीनों के शव को बाहर निकाला।

गहरे पानी में जाने से तीन बच्चे डूबे

जानकारी के मुताबिक, मताना कला गांव के रहने वाले अयान, रेहान और अमन अपने दो अन्य दोस्तों के साथ गांव के पास ही गड्‌ढे (छोटा तालाब) में नहाने के लिए गए थे। इस दौरान पांचों गहरे पानी में चले गए। जिसमें अमन, रेहान और अयान डूब गए। तीनों की उम्र 14 से 16 साल के बीच में थी। तीनों के डूबने के बाद इनके दो अन्य दोस्तों ने तलाब से बाहर आकर ग्रामीणों को सूचना दी। मौके पर ग्रामीणों ने तीनों को बाहर निकाला। उज्जैन के जिला चिकित्सालय लेकर पहुंच। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने मामले को जांच में लिया

पुलिस ने बताया कि मताना कला स्थित रेलवे क्रासिंग के पास ही एक बड़ी डबरी(गड्‌ढा) में पानी भरा है। जिसमें गांव के रहने वाले इकबाल लोहार के बेटे अमन (14), इरशाद पटेल के बेटे रेहान और अजमेरी खान का बेटा अयान (15) दो दोस्तों के साथ नहाने के लिए गए थे। इस दौरान गहरे पानी में चले जाने से तीनों की मौत हो गई। वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में लिया है।

ये भी पढ़ें: VIDEO : विधायक रामबाई ने चौराहे पर मनाया जेल में बंद पति का बर्थडे, मलैया के पार्टी छोड़ने पर बोलीं- जिनको जाना है जाए… मेरा भी विचार नहीं

संबंधित खबरें...

Back to top button