
भोपाल। मध्यप्रदेश के मौसम में बदलाव देखने मिल रहा हैं। बीते 24 घंटे में प्रदेश के सभी जिलों में मौसम में नमी बनी हुई हैं। केवल छिंदवाड़ा में गर्मी थोड़ी ज्यादा महसूस की गई, बाकी जगहों पर तापमान ठंडा रहा। कई शहरों में लोगों को लू के थपेड़े भी झेलने पड़े साथ ही ग्वालियर, चंबल, सागर, जबलपुर, शहडोल संभाग सहित प्रदेश के 19 जिलों में बारिश की संभावना जताई हैं।
पिछले दिनों ये रहा पारा
पिछले दिनों खजुराहो सबसे गर्म रहा, जहां तापमान 44.6 डिग्री रिकॉर्ड हुआ। ग्वालियर, रतलाम, शिवपुरी, मंडला और सतना जैसे शहरों में भी तापमान 43 डिग्री रहा। सबसे कम तापमान की बात करें तो भोपाल में 25.02, इंदौर में 24, जबलपुर में 22.6, रतलाम में 25.6 और उज्जैन में 21.1 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।
कुछ शहर में लू का अलर्ट
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि शुक्रवार को करीब 10 जिलों में लू चल सकती है। जिसमें बुरहानपुर, खंडवा, रतलाम, शिवपुरी, दतिया, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी और पांढुर्णा शामिल हैं।
मौसम विभाग का पूर्वानुमान
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिम मध्यप्रदेश में तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा, लेकिन पूर्वी मध्यप्रदेश में अधिकतम तापमान में दो दिन बाद 2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है, जिससे वहां गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती हैं। राजधानी भोपाल में अधिकतम तापमान 41 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।