
इंदौर। “इश्क और जंग में सब जायज” वाली कहावत तो सुनी ही होगी। लेकिन, आज कल के आशिक अपनी महबूबा से मिलने से पहले कुछ सोचते नहीं है और फिर उनकी आशिकी का भूत भी उतर जाता है। इंदौर के सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक युवक को कई लोग घेरकर पीटते हुए नजर आ रहे हैं।
जब इस वीडियो की पड़ताल की गई तो वो एक प्रेमी का निकला, जो अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए सुनसान इलाके में गया था। लेकिन, प्रेमिका के पिता ने युवती का पीछा किया और वो अपने आशिक के पास जैसे ही पहुंची। तभी युवती के भाई और उसके दोस्तों ने युवक की जमकर पिटाई कर दी। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने पकड़ाए आशिक का भूत भी उतारा और उसके खिलाफ कार्रवाई भी की।
आशिक पर ही पुलिस ने की कार्रवाई
ये वायरल वीडियो इंदौर के अन्नपूर्णा इलाके का बताया जा रहा है। जब एक आशिक ने अपनी महबूबा से मिलने के लिए उसे एकांत और अंधरे में बुलाया, लेकिन प्रेमिका के पिता ने युवती का पीछा किया और आशिकी का भूत भी उतर दिया। घटना की जानकरी जब पुलिस को लगी तो उन्होंने पिटाई करने वाले सभी लोगों को थाने लेकर आ गए। वहीं पूरी बात सामने आने के बाद आशिक पर कार्रवाई की गई। देखें वीडियो…
#इंदौर : युवती से मिलने आए युवक की पिटाई, चोरी छुपे #प्रेमी से मिलने जा रही #प्रेमिका का पिता ने किया पीछा, फिर भाइयों ने उतारी आशिकी, देखें वायरल #VIDEO #Indore @comindore @CP_INDORE @MPPoliceDeptt #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/HEXdKBLITf
— Peoples Samachar (@psamachar1) December 7, 2023
युवती के पिता ने दोनों को साथ में देख लिया, फिर…
घटना की जानकरी देते हुए थाना प्रभारी संजू काम्बले ने बताया कि कनाड़िया इलाके में रहने वाला एक युवक अन्नपूर्णा इलाके की रहने वाली एक युवती से मिलने आया था। युवक-युवती अंधरे में मिल रहे थे। लेकिन, युवती ने पिता ने घर से निकलते ही युवती का पीछा करना शुरू किया। कुछ दूर जाकर युवती एक सुनसान इलाके में गई। थोड़ी देर बाद वो कनाड़िया के रहने वाले सोनू नामक युवक से मिलने आई थी।
पिता ने दोनों को मिलते देखा और युवती के भाई को फोन कर बुला लिया। फिर क्या था भाई ने अपने दोस्तों के साथ जाकर मजनू का भूत उतारा और उसकी खातिरदारी की। इसके बाद पुलिस को सौंप दिया। युवती पर उसके परिवार की बदनामी न हो इसलिए युवती और उसके पिता शिकायत दर्ज करवाने नहीं पहुंचे। इसलिए प्रतिबंधात्मक धाराओं में कायमी कर मजनू को कोर्ट पेश किया जाएगा।
(इनपुट – हेमंत नागले)