इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई : असली के नाम पर बिक रहा था नकली बाम… कोलकाता के अधिकारियों की शिकायत पर 4 पेटी बाम जब्त

जबलपुर के बाद इंदौर में गोरख धंधा चल रहा था

इंदौर। मध्य प्रदेश के सबसे बड़े दवा बाजार में कोलकाता के अधिकारियों की शिकायत पर क्राइम ब्रांच द्वारा छापामार कार्रवाई की गई। दवा बाजार में कोलकाता के मशहूर कंपनी एपी बाम की हुबहू कॉपी बनाकर बाजार में बेचे जाने की कम्पनी को सूचना मिली थी। जिसके बाद कंपनी की लीगल टीम द्वारा पहले इंदौर क्राइम ब्रांच से सम्पर्क किया गया और उन्हें इस मामले में शिकायत की। क्राइम ब्रांच ने देर न करते हुए सीधे कुछ ही घंटों में कार्रवाई करते हुए रात के समय ही दवा बाजार में छापा मारा। जिसमें दुकान से बड़ी संख्या में लाल बाम जिस पर एपी कंपनी का स्टीकर लगा हुआ था, लेकिन वो बाम पूरी तरह नकली था। पुलिस द्वारा पूरे बाम के कार्टूनों को जब्त पर संयोगितागंज थाने लाया गया। फिलहाल, पुलिस द्वारा दवा बाजार संचालक से पूछताछ की जा रही है।

कनक मेडिकल के संचालक के खिलाफ मामला दर्ज

संयोगितागंज थान प्रभारी विजय तिवारी ने बताया कि क्राइम ब्रांच और थाना पुलिस को कोलकाता से आए अधिकारियों द्वारा यह शिकायत दर्ज करवाई गई थी कि इंदौर के दवा बाजार से संचालित होने वाले कनक मेडिकल से लंबे समय से कोलकाता की एपी बाम का डुप्लीकेट प्रोडक्ट बाजार में बेच जा रहा है। जिसके बाद रात में जब पुलिस ने छापा मारा तो मौके से 4 से अधिक कार्टून में लाल बाम जिस पर एपी बाम के स्टीकर लगे मिले और सभी हुबहू कोलकाता की कम्पनी द्वारा जो लाल बाम बनाया जा रहा था वैसे ही दिख रहे थे।मौके से कनक मेडिकल के संचालक राम स्वरुप शर्मा के खिलाफ कॉपी राईट एक्ट सहित 420 का मामला भी दर्ज किया गया।

जबलपुर में भी सामने आया था मामला

कम्पनी द्वारा इससे पहले अगस्त माह में जबलपुर में इस तरह की कार्रवाई की गई थी, जहां एपी बाम स्पेशल के नाम से नकली उत्पाद बाजार में बेचा जा रहा था। आदर्श फार्मा कंपनी ने आरोप लगाते हुए जबलपुर की लार्डगंज पुलिस को शिकायत दी थी। कंपनी ने बाम बनाने वाली एक फैक्ट्री में छापा मारा, जहां से भारी मात्रा में बाम और स्टीकर बरामद हुए थे।

शारीरिक परेशानी में असरदार साबित हो रहा ये बाम

कोलकाता से आए कम्पनी के अधिकारियों ने मीडिया को यह भी बताया कि बाम एपी स्पेशल ने अपने असरकारक प्रभाव के कारण पिछले वर्षों में दर्द से परेशान लोगों को काफी राहत पहुंचाई है। इसके चलते यह बाम लोगों में काफी लोकप्रिय हुआ है। साल 1989 से प्रचलित बाम ए.पी. स्पेशल सिर दर्द, कमर दर्द, हाथ पैर दर्द, दाढ़-दांत दर्द, पेट दर्द सहित अन्य शारीरिक तकलीफों में काफी असरकारक साबित हो रहा है। यह बाम सिर्फ 12 ग्राम के पैक में उपलब्ध कराई गई है।

बाम ए.पी. स्पेशल बाम की सफलता और लोकप्रियता के मद्देनजर इन दिनों कई नकली कंपनियां व जाली बाम बनाने वाले कुछ लोग इस नाम से या इससे मिलते-जुलते नाम से अपने प्रोडक्ट बाजार में ला रही है। जिससे सावधान रहने के लिए शीशी के नीचे विशेष डिजाइन में “आदर्श” शब्द लिखा हुआ है। इसके साथ ही बाम ए.पी. स्पेशल बाम की पहचान है कि 12 ग्राम वजन से ज्यादा या कम के पैक या एमआरपी 30 रुपए से ज्यादा या कम होने वाले सारे पैकिंग नकली है।

(इनपुट – हेमंत नागले)

ये भी पढ़ें – जिंदगी की जंग हारी 5 साल की माही… 150 फीट गहरे बोरवेल में 17 फीट की गहराई में फंसी थी मासूम, इलाज के दौरान तोड़ा दम

संबंधित खबरें...

Back to top button