इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर में चोरी का नायाब तरीका… व्यापारी से कहा- गुरु महाराज मेरे सिर पर हाथ रख दो मैं बहुत दुखी हूं, फिर जेब से डेढ़ लाख का मोबाइल कर दिया गायब

इंदौर। रावजी बाजार थाना क्षेत्र में एक बदमाश द्वारा एक इत्र बेचने वाले व्यापारी के साथ ठगी की वारदात की गई। व्यापारी शुक्रवार दोपहर को इत्र बेचने निकला था, तभी कलेक्टर कार्यालय के समीप पलसीकर चौराहे पर एक बदमाश पहुंचा और व्यापारी से कहते नजर आया कि गुरु महाराज मेरे सर पर हाथ रख दो और मुझे आशीर्वाद दे दो, मैं बहुत दुखी हूं। व्यापारी ने भी सहजता से उसके सिर पर हाथ रख तो बदमाश ने व्यापारी के जेब में रखा आईफोन चुरा लिया और फरार हो गया। जब व्यापारी अपनी दुकान पहुंचा तो उसे इस घटना की जानकारी मिली, इसके बाद उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

चोर ने ऐसे चुराया मोबाइल

फरियादी मोहम्मद अमीन ने बताया कि शुक्रवार को वह रोजाना की तरह इत्र बेचने के लिए निकला था। पलसीकर चौराहे के समीप जब वह खड़े थे तो एक ठग उनके पास पहुंचा। उसने पहले व्यापारी से आशीर्वाद देने को कहा, व्यापारी द्वारा उसके लिए दुआ की गई, लेकिन ठग बड़ा शातिर था, उसने सिर पर हाथ रखकर आशीर्वाद लेने की बात कही। व्यापारी बदमाश के कहने में आ गया। व्यापारी ने जैसे ही बदमाश के सिर पर हाथ रख, तभी बदमाश ने चुपके से व्यापारी की जेब में रखा हुआ डेढ़ लाख रुपए का आईफोन चोरी कर लिया और मौके से फरार हो गया। व्यापारी जब अपने दुकान पर पहुंचा तब उसे इस घटना की जानकारी लगी। इसके बाद उसने थाने पर जाकर शिकायत दर्ज कराई।

डेढ़ लाख का फोन, लेकिन FIR 40 हजार की

घटना को लेकर जब फरियादी थाने पर पहुंचे तो पुलिस ने भी इस पूरे घटनाक्रम को लेकर एफआईआर दर्ज करने में बड़ी ही रोचक कहानी रची। व्यापारी के आईफोन 14 प्रो का बिल 1 लाख 50 हजार रुपए का था, लेकिन पुलिस द्वारा महज 40 हजार रुपए ही दर्शाए गए। फरियादी ने पुलिस से यह भी कहा कि वह कम कीमत क्यों लिख रहे हैं, लेकिन उनका कहना था कि मोबाइल चोरी की घटना में इतना ही मूल्य मोबाइल का लिखा जाता है, जिस पर फरियादी बड़ा आश्चर्य हुआ।

FIR की कॉपी और मोबाइल का बिल।

इधर, घटना को लेकर जब आला अधिकारियों से इसकी चर्चा की गई तो उनका कहना था कि देर रात पुलिस द्वारा शहर में कई जगह अपराधियों के लिए अभियान चलाया गया था। मामला उनके संज्ञान में हैं। मोबाइल चोरी हुआ है, लेकिन वह आगे की जानकारी रावजी बाजार थाना प्रभारी से जरूर लेंगे।

(इनपुट – हेमंत नागले) 

ये भी पढ़ें- इंदौर में पुलिस की इंटर स्टेट बैठक : MP समेत 6 राज्यों के DGP शामिल, विधानसभा चुनाव को लेकर बनाई जाएगी रणनीति; देखें VIDEO

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button