क्रिकेटखेलताजा खबर

कप्तान करन के हरफनमौला प्रदर्शन के दम पर पंजाब किंग्स पांच विकेट से जीता

आईपीएल : अंक तालिका में पंजाब ने मुंबई को अंतिम पायदान पर पहुंचाया

गुवाहाटी। कप्तान सैम करन (नाबाद 63 रन) के तेज तर्रार अर्धशतक की बदौलत पंजाब किंग्स ने बुधवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में राजस्थान रॉयल्स को पांच विकेट से हरा दिया। लक्ष्य हालांकि महज 145 रन का था, लेकिन पंजाब किंग्स को धीमी पिच पर इस तक पहुंचने में काफी मशक्कत करनी पड़ी और उसने 18.5 ओवर में पांच विकेट पर 145 रन बनाए। करन (41 गेंद, पांच चौके, तीन छक्के) ने संयम से खेलते हुए टीम को सत्र की पांचवीं जीत दिलाई।

करन ने गेंदबाजी करते हुए दो विकेट भी झटके। करन को जितेश शर्मा का अच्छा साथ मिला। इस जोड़ी ने पांचवें विकेट के लिए 63 रन की भागीदारी निभाई। राजस्थान रॉयल्स की यह लगातार चौथी हार थी। टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है और अभी 16 अंक के साथ तालिका में दूसरे स्थान पर है। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत खराब रही और उसने पहले ही ओवर में ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर प्रभसिमरन सिंह का विकेट खो दिया।

संबंधित खबरें...

Back to top button