इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर में पुलिस की इंटर स्टेट बैठक : MP समेत 6 राज्यों के DGP शामिल, विधानसभा चुनाव को लेकर बनाई जाएगी रणनीति; देखें VIDEO

इंदौर। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक है। पुलिस प्रशासन द्वारा इस बार कुछ अलग तैयारी करते हुए मध्य प्रदेश से लगे हुए सभी राज्यों के डीजीपी और अन्य अधिकारियों की एक बैठक शनिवार को इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित की गई। इस बैठक में सभी राज्यों के अधिकारियों से कई मुख्य चर्चा की गई। इस दौरान चुनाव से पहले वांटेड ऐसे बदमाश जो कि चुनाव के दौरान अन्य राज्यों में चले जाते हैं। वहीं चुनाव के दौरान होने वाले मादक पदार्थ या अन्य किसी प्रकार की तस्करी को लेकर भी इस बैठक में चर्चा हुई।

बैठक में इन राज्यों के DGP शामिल

शनिवार सुबह इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में मध्य प्रदेश के डीजीपी सुधीर सक्सेना सहित छत्तीसगढ़ के डीजीपी अशोक जुनेजा, महाराष्ट्र के डीजीपी रजनीश सेठ, गुजरात के डीजीपी विकास सहाय एवं राजस्थान के डीजीपी उमेश मिश्रा सहित उत्तर प्रदेश के एडीजी आलोक सिंह इस बैठक में शामिल हुए। इस दौरान चुनाव से पहले प्रदेश के आसपास जितने भी दूसरे राज्य बॉर्डर से जुड़ते हैं, उन सभी डीजीपी से चुनाव के पहले कई तैयारियां पर बात की गई। चुनाव के पहले ऐसे बदमाश जो कि चुनाव को प्रभावित करते हैं उनकी लिस्ट सभी से डिस्कस की गई। वहीं चुनाव के पहले कई मादक पदार्थ की तस्करी सहित अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हुई।

इसलिए जरूरी थी बैठक

चुनाव के पहले यह बैठक इसलिए भी जरूरी थी, क्योंकि आने वाले समय में विधानसभा चुनाव के पहले प्रदेश में अराजकता का माहौल न फैले और किसी प्रकार की कोई असामाजिक गतिविधि भी प्रदेश में ना हो। वहीं चुनाव के पहले की यह तैयारी पुलिस प्रशासन के लिए काफी मायने में महत्वपूर्ण हो सकती है।

(इनपुट – हेमंत नागले) 

ये भी पढ़ें- इंदौर में पालतू कुत्तों को लेकर गोलीकांड : जीजा-साले की मौत, छह लोग घायल; डॉगी को घुमाने की बात पर हुआ था विवाद

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button