
हेमंत नागले, इंदौर। इंदौर के सदर बाजार थाना क्षेत्र से तीन तलाक का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि, यहां रहने वाली एक महिला ने अपने पति के खिलाफ तीन तलाक का प्रकरण दर्ज करवाया है। आरोप है कि कुछ समय पहले आरोपी पति ने उससे 2 करोड रुपए की मांग की थी और वो किसी अन्य महिला से शादी करना चाहता है। जिसकी वजह से आरोपी पति ने उसे फोन पर ही तीन बार तलाक बोल दिया। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। जांच के बाद आरोपी पति की गिरफ्तारी की जाएगी।
#इंदौर : फरियादी ने बताया कि उनके पति ने फोन पर तीन बार #तलाक कहकर उनसे अलग होने की बात कही है। आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच के बाद गिरफ्तारी की जाएगी: #नारायण_डामोर, उपनिरीक्षक@MPPoliceDeptt @DGP_MP #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/WtHlrDLzTD
— Peoples Samachar (@psamachar1) March 4, 2023
उज्जैन में दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज
जांच अधिकारी उप नारायण डामोर ने बताया कि, पीड़िता सदर बाजार थाना क्षेत्र की रहने वाली है। शुक्रवार को पीड़िता फिजा अली निवासी तराना ने अपने पति आमिर अली पिता जाहिद अली के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में उसने कहा कि, 8 साल पहले दोनों की शादी हुई थी और उनके दो बेटे हैं। पति द्वारा उसे लगातार दहेज के लिए सताया जा रहा था। जिसके चलते पीड़िता द्वारा उज्जैन में दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज करवाया गया था।
फोन पर तीन बार कहा तलाक
शुक्रवार को आरोपी पति ने फोन पर ही तीन तलाक कहकर उससे अलग होने की बात कही। जिसके बाद महिला लगातार उसे फोन लगाती रही, लेकिन आरोपी पति ने फोन नहीं उठाया। जिसके बाद पीड़िता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। पति आमिर आगर में डीजल कारोबारी है और उज्जैन के पास तराना में व्यवसाय करता है। बताया जा रहा है कि, आमिर दूसरा निकाह करना चाहता था इसलिए वह फरियादी फिजा को छोड़ने की बात कह रहा था।
ये भी पढ़ें- सड़क हादसे में नर्स की मौत : पति के साथ स्कूटी से अस्पताल जा रही थी; 1 महीने पहले ही हुई थी शादी