ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

महाराणा प्रताप के वंशज को सीएम शिवराज ने दी स्वर्ण जड़ित तलवार, जवाब में हल्दीघाटी की मिट्टी की मिली भेंट, भोपाल में बनेगा महाराणा लोक, स्कूलों में प्रताप की वीर गाथाएं पढ़ेंगे स्टूडेंट 

भोपाल।  प्रदेश के सीएम शिवराज ने सोमवार को महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर उनके वंशज डॉ लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ को स्वर्ण जड़ित तलवार भेंट की। लक्षराज सिंह मेवाड़ ने भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को हल्दीघाटी की मिट्टी दी। इस दौरान सीएम शिवराज ने मंच से चार अहम घोषणाएं कीं। महाराणा प्रताप की जयंती के मौके पर राजधानी में ये खास कार्यक्रम आयोजित किया गया था। भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में शूरवीरों के प्राकट्य दिवस नाम के इस आयोजन का आरंभ राम दरबार, महाराणा प्रताप, महाराजा छत्रसाल एवं महारानी पद्मावती के चित्रों पर पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

इस मौके पर की गईं अहम घोषणाएं

  • पाठ्य पुस्तकों में महाराणा प्रताप के शौर्य और वीरता की कहानियां पढ़ाई जाएंगी।
  • भोपाल में महाराणा प्रताप और उनके 7 सहयोगियों का एक भव्य स्मारक “महाराणा प्रताप लोक” का निर्माण होगा।
  • इस स्मारक में महाराणा और उनके साथियों के जीवन और कार्यों को चित्रित किया जायेगा।
  • महाराणा प्रताप कल्याण बोर्ड का गठन किया जायेगा

 

इससे पहले मुख्यमंत्री चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और महाराणा प्रताप के वंशज डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने भोपाल की मनुआभान टेकरी पर महारानी पद्मावती की प्रतिमा का अनावरण भी किया। देखें फोटो

भोपाल में विवाद और चक्काजाम

महाराणा प्रताप जयंती के मौके पर मुख्य समारोह जहां एमवीएम स्टेडियम में हुआ, वहीं बड़ी संख्या में समाज-जन  एवं क्षत्रिय राजपूत समाज केे संगठनों से जुड़ें लोग भोपाल के सबसे व्यस्त महाराणा प्रताप चौराहे पर पहुंचे, जहां उनकी आदमकद प्रतिमा लगी हुई है। आज सुबह करणी सेना समेत कई सामाजिक संगठन महाराणा प्रताप की जयंती पर यहां माल्यार्पण के लिए जमा हुए थे। सुबह उस वक्त यहां विवाद की स्थिति बन गई, जब नगर निगम ने इस मूर्ति पर माल्यार्पण के लिए क्रेन की व्यवस्था ही नहीं की। इससे गुस्साए करणी सेना के कार्यकर्ता चक्काजाम करते हुए धरने पर बैठ गए। जानकारी लगते ही तत्काल पुलिस ने निगम के अधिकारियों से चर्चा की। तकरीबन एक घंटे बाद निगम द्वारा क्रेन भेजे जाने के बाद चक्काजाम खुल सका।

ये भी पढ़ें – मादक पदार्थों के काले कारोबार पर नकेल, ब्राउनशुगर का स्मगलर अरेस्ट, 1 किलो 250 ग्राम गांजा भी बरामद, हजारों का माल बरामद, सागर से भोपाल अकर करता था सप्लाई

संबंधित खबरें...

Back to top button