ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

MP Lok Sabha Election 2024 Phase 2 LIVE : मतदाताओं ने EVM में बंद किया प्रत्याशियों का भविष्य, अब रिजल्ट का इंतजार

भोपाल। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में मध्य प्रदेश की 6 सीटों पर सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। इस चरण में सतना, रीवा, दमोह, खजुराहो, टीकमगढ़ और होशंगाबाद लोकसभा सीट पर वोटिंग चल रही है।

सेकंड फेज की इन 6 सीटों पर 80 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। यहां एक करोड़ 11 लाख 62 हजार 460 मतदाता अपना सांसद चुनने के लिए वोट करेंगे।

LIVE अपडेट्स…

वोटर टर्नआउट- 6:00 PM

वोटर टर्नआउट के मुताबिक, शाम 6 बजे तक मध्य प्रदेश की 6 सीटों पर कुल 58.35% वोटिंग हुई। सबसे कम रीवा में 48.67% वोटिंग हुई, जबकि होशंगाबाद में सबसे ज्यादा 67.86% मतदान हुआ।

सीट वोटिंग %
दमोह 56.68%
होशंगाबाद 67.86%
खजुराहो 56.44%
रीवा 48.67%
सतना 61.87%
टीकमगढ़ 59.79%
कुल वोटिंग 58.35%

ओवरऑल 58.35% मतदान दर्ज हुआ

भोपाल में निर्वाचन आयोग ने शाम 6 बजे तक वोटिंग के आंकड़े जारी किए। पहले चरण में 67% मतदान, दूसरे चरण में घटकर 58% आंकड़ा रह गया। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने जानकारी दी। ओवरऑल 58.35% मतदान दर्ज हुआ है। फाइनल आंकड़ा देर रात तक आने की संभावना, टीकमगढ़ 59.79, दमोह 56.68, खजुराहो 56.44, सतना 61.87, रीवा 48.67 और होशंगाबाद में 67.86 प्रतिशत मतदान, होशंगाबाद के पिपरिया में सबसे ज्यादा 73% मतदान दर्ज हुआ है।

थमा मतदान का दौर, कतार में लगे लोग ही डालेंगे वोट

शाम 6 बजते ही एमपी में मतदान का दौर थम गया है। की मतदान केंद्रों पर अब भी लोगों की कतारें लगी हुई हैं। चुनाव आयोग के फैसले के अनुसार मतदान का तय़ समय समाप्त होने के बाद केवल वे ही लोग वोट डाल सकते हैं जो शाम 6 बजे से पहले वोटिंग के लिए  पोलिंग बूथ पर लगी लाइन में  लग गए थे।

वोटर टर्नआउट- 5:00 PM

वोटर टर्नआउट के मुताबिक, शाम 5 बजे तक मध्य प्रदेश की 6 सीटों पर कुल 54.83% वोटिंग हुई। सबसे कम रीवा में 45.02% वोटिंग हुई, जबकि होशंगाबाद में सबसे ज्यादा 63.44% मतदान हुआ।

सीट वोटिंग %
दमोह 53.66%
होशंगाबाद 63.44%
खजुराहो 52.91%
रीवा 45.02%
सतना 57.18%
टीकमगढ़ 57.19%
कुल वोटिंग 54.58%

पारंपरिक परिधान में वोट डालने पहुंचे

दमोह के मतदान केंद्र क्रमांक 101 आमाखोह में जनजातीय मतदाता अपने पारंपरिक परिधान में उत्साह और उमंग के साथ पहुंचे वोट डालने

वोटर टर्नआउट- 1:00 PM

वोटर टर्नआउट के मुताबिक, दोपहर 3 बजे तक मध्य प्रदेश की 6 सीटों पर कुल 46.50% वोटिंग हुई। सबसे कम रीवा में 37.55% वोटिंग हुई, जबकि होशंगाबाद में सबसे ज्यादा 55.79% मतदान हुआ।

सीट वोटिंग %
दमोह 45.69%
होशंगाबाद 55.79%
खजुराहो 43.89%
रीवा 37.55%
सतना 47.68%
टीकमगढ़ 48.76%
कुल वोटिंग 46.50%

पन्ना में वोट डालने पहुंचा दुल्हा

पन्ना में शादी के बाद पत्नी के साथ वोट डालने मतदान केंद्र पहुंचा दुल्हा। लोगों से भी की मतदान करने की अपील।

मतदान के बाद हुई विदाई

दमोह जिले के हटा ब्लॉक के केंद्र क्रमांक 47 हरदुआ पंचम में दूल्हा- दुल्हन मतदान केंद्र पहुंचे। दुल्हन ने मतदान किया, जिसके बाद उसकी विदाई हुई।

टीकमगढ़ ने दुल्हन ने किया मतदान

टीकमगढ़ – विवाह के बाद मतदान का उत्साह, छतरपुर के कैड़ी मतदान केंद्र में मनीषा कुशवाहा ने शादी के जोड़े में मतदान किया। सभी मतदाताओं से लोकतंत्र के उत्सव में सहभागिता की अपील की।

रीवा में अपर कलेक्टर के आश्वासन के बाद शुरू हुआ मतदान

रीवा के सिरमौर विधानसभा के भौखारी में अपर कलेक्टर सोनाली त्रिपाठी ने लालगांव से भौखारी कला तक सड़क निर्माण का लिखित आश्वासन दिया। इसके बाद भौखारी के ग्रामीण मतदान के लिए तैयार हुए।

वोटर टर्नआउट- 1:00 PM

वोटर टर्नआउट के मुताबिक, दोपहर 1 बजे तक मध्य प्रदेश की 6 सीटों पर कुल 38.96% वोटिंग हुई। सबसे कम रीवा में 31.85% वोटिंग हुई, जबकि होशंगाबाद में सबसे ज्यादा 45.71% मतदान हुआ।

सीट वोटिंग %
दमोह 37.57%
होशंगाबाद 45.71%
खजुराहो 37.89%
रीवा 31.85%
सतना 40.83%
टीकमगढ़ 40.21%
कुल वोटिंग 38.96%

पीपुल्स के न्यूज रूम से लाइव अपडेट्स

दमोह कांग्रेस प्रत्याशी ने डाला वोट

दमोह : कांग्रेस प्रत्याशी तरवर सिंह लोधी ने बंडा क्षेत्र में किया मतदान, अपनी पत्नी के साथ पहुंचकर डाला वोट।

मऊगंज में 100 वर्षीय बुजुर्ग ने डाला वोट

रीवा : मऊगंज में 100 वर्षीय बुजुर्ग मतदाता ने डाला वोट, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के इंस्पेक्टर आरएन तिवारी ने मतदान कराने में किया सहयोग।

रीवा – डिप्टी CM राजेंद्र शुक्ल ने परिवार संग किया मतदान

वीडी शर्मा ने मतदान केंद्रों का लिया जायजा

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं खजुराहो लोकसभा प्रत्याशी वीडी शर्मा पहुंचे अजयगढ़ और धरमपुर, मतदान केंद्रों का लिया जायजा।

आशुतोष राणा मुंबई से गाडरवारा पहुंचे, किया मतदान

वोटर टर्नआउट- 11:00 AM

वोटर टर्नआउट के मुताबिक, सुबह 11 बजे तक मध्य प्रदेश की 6 सीटों पर कुल 28.15% वोटिंग हुई। सबसे कम रीवा में 24.46% वोटिंग हुई, जबकि होशंगाबाद में सबसे ज्यादा 32.40% मतदान हुआ।

सीट वोटिंग %
दमोह 26.84%
होशंगाबाद 32.40%
खजुराहो 28.14%
रीवा 24.46%
सतना 30.32%
टीकमगढ़ 26.96%
कुल वोटिंग 28.15%

प्रत्याशी नीलम अभय मिश्रा ने किया मतदान

लोकसभा क्रमांक 10 से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्रत्याशी नीलम अभय मिश्रा ने सपरिवार तिघड़ा स्थित मतदान केंद्र पर मतदान किया।

दमोह में मतदान का बहिष्कार

दमोह : पथरिया ब्लॉक के कनारी ग्राम के निवासियों ने मूलभूत सुविधाओं की कमी के कारण मतदान का किया बहिष्कार, यहां कुल जनसंख्या करीब 450।

सतना भाजपा प्रत्याशी गणेश सिंह ने परिवार के साथ किया मतदान

टीकमगढ़ भाजपा प्रत्याशी डॉ. वीरेंद्र कुमार ने किया मतदान

हटा विधायक उमा देवी ने किया मतदान

दमोह भाजपा प्रत्याशी राहुल सिंह ने पत्नी संग किया मतदान

सतना कांग्रेस प्रत्याशी सिद्धार्थ कुशवाह परिवार के साथ बूथ पहुंचे

दमोह भाजपा प्रत्याशी ने की जागेश्वर नाथ की पूजा

दमोह लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी राहुल सिंह लोधी ने जागेश्वर नाथ धाम बांदकपुर में भोलेनाथ की पूजा की। इसके बाद हिंडोरिया के पास गांव खेरुआ में वोट डालने पहुंचे।

पद्मश्री दाहिया ने अपनी 3 पीढ़ियों के साथ किया वोट

नरसिंहपुर- दुल्हन ने विदाई से पहले किया मतदान

सतना बसपा प्रत्याशी नारायण त्रिपाठी ने डाला वोट

रीवा में चुनाव का बहिष्कार

रीवा के गांव भौखरी कला में लोगों ने चुनाव का बहिष्कार कर दिया है। अभी तक वहां एक भी वोट नहीं पड़ा है। लोगों ने मूल भूत सुविधाएं नहीं होने पर चुनाव का बहिष्कार किया है। इस दौरान लोगों ने रोड नहीं तो वोट नहीं का नारा लगाकर विरोध प्रदर्शन भी किया।

सुबह 9 बजे तक 13.82% वोटिंग

वोटर टर्नआउट के मुताबिक, सुबह 9 बजे तक मध्य प्रदेश की 6 सीटों पर कुल 13.82% वोटिंग हुई। सबसे कम रीवा में 13.27% वोटिंग हुई, जबकि होशंगाबाद में सबसे ज्यादा 15.95% मतदान हुआ।

  • दमोह – 13.34%
  • होशंगाबाद – 15.95%
  • खजुराहो – 13.44%
  • रीवा – 13.27
  • सतना – 13.59%
  • टीकमगढ़ – 13.36%

नर्मदापुरम के सोहागपुर में नहीं डले वोट

नर्मदापुरम जिले के सोहागपुर के पास ग्राम निभारा में मतदान क्रमांक 255 पर लोगों ने चुनाव का बहिष्कार कर दिया। सुबह 9 बजे तक मात्र 5 वोट डाले गए। लोग सड़क और पुलिया की समस्या को लेकर नाराज हैं।

मतदान केंद्रों के बाहर लगीं कतारें

एमपी की छह लोकसभा सीटों पर चल रहा है मतदान, कई मतदान केंद्रों के बाहर लगी मतदाताओं की लंबी-लंबी कतार।

दमोह विधायक ने किया मतदान

दमोह के जबेरा विधायक और राज्यमंत्री धर्मेंद्र सिंह ने मतदान किया। इस दौरान उन्होंने लोगों से भी मतदान करने की अपील की।

राज्यसभा सदस्य माया ने नर्मदापुरम में डाला वोट

विदाई से पहले मतदान

होशंगाबाद लोकसभा के अंतर्गत नरसिंहपुर में मतदान केंद्र क्रमांक 185 नेहरू हायर सेकंडरी विद्यालय में दुल्हन साक्षी साहू ने मतदान किया। विदाई से पहले लोकतंत्र के प्रति अपना कर्तव्य निभाया।

सतना के एक बूथ पर चुनाव का बहिष्कार

सतना में पोलिंग क्रमांक 299 किरहाई में रोड नहीं तो वोट नहीं की बात कहते हुए ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार कर दिया। तहसीलदार और टीआई रामपुर बाघेलान की समझाइश के बाद मतदान शुरू हो सका।

दमोह में देरी से शुरू हुआ मतदान

दमोह विधायक और पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया सुबह 7 बजे सेंट नार्वेट स्कूल में बने पोलिंग बूथ पर मतदान करने पहुंचे। लेकिन, यहां मतदान शुरू नहीं किया गया था, जबकि लोगों की कतारें लगी हुई थी। यह देखकर मलैया भड़क गए। उनकी फटकार के बाद यहां मतदान शुरू हुआ।

सतना में EVM खराब

सतना- नागौर, मैहर और चित्रकूट में एक-एक मतदान केंद्र पर EVM में खराबी की शिकायत, आयोग की टीम ने पहुंचकर EVM सुधारी।

टीकमगढ़ कलेक्टर अवधेश शर्मा और पुलिस अधीक्षक रोहित केसवानी ने डाला वोट

इटारसी- विदाई से पहले दुल्हन ने किया मतदान

इटारसी में एक दुल्हन ने विदाई से पहले मतदान किया। एसडीएम टी प्रतीक राव एवं नगरपालिका सीएमओ रितु मेहरा ने दुल्हन का मुंह मीठा कराया और उपहार दिया।

टीकमगढ़- एसपी रोहित काशवानी ने किया मतदान

नर्मदापुरम भाजपा प्रत्याशी दर्शन सिंह ने डाला वोट

नर्मदापुरम से लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी दर्शन सिंह ने अपने गांव चांदोन में मतदान किया।

कटनी कलेक्टर अवि प्रसाद और SP अभिजीत रंजन ने किया मतदान

MP के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने डाला वोट

मतंगेश्वर मंदिर पहुंचे वीडी शर्मा

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और खजुराहो से उम्मीदवार सांसद विष्णुदत्त शर्मा वोटिंग शुरू होने से पहले मतंगेश्वर मंदिर पहुंचे।

किस सीट पर किसके बीच मुकाबला

सीट भाजपा प्रत्याशी कांग्रेस प्रत्याशी
दमोह राहुल सिंह लोधी तरवर सिंह लोधी
टीकमगढ़ वीरेंद्र कुमार पंकज अहिरवार
सतना गणेश सिंह सिद्धार्थ कुशवाहा
रीवा जनार्दन मिश्रा नीलम अभय मिश्रा
खजुराहो वीडी शर्मा आरबी प्रजापति (कांग्रेस समर्थित)
होशंगाबाद दर्शन सिंह चौधरी संजय शर्मा

सीईओ अनुपम राजन की मतदाताओं से अपील

सुबह 7 बजे लगी मतदाताओं की भीड़

टीकमगढ़ के सिविल लाइन रोड स्थित मतदान केंद्र 74 पर मतदाताओं की लाइन।

सतना में भी सुबह से ही लोग वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं।

जिनके यहां शादी वो पहले दे सकते हैं वोट

पहले चरण में हुए कम मतदान को देखते हुए आयोग ने इस बार मतदाताओं को राहत दी है। चुनाव आयोग ने कहा, ‘जिन परिवारों में शादी समारोह है, वे बिना लाइन में लगे वोट डाल सकते हैं। ऐसे परिवारों को चिन्हित कराया है।  वहीं, छह सीटों पर चुनाव के लिए 12 हजार 828 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें 2,865 बूथ संवेदनशील और 178 अति संवेदनशील बूथ हैं। इन बूथों पर चुनाव के लिए 51 हजार 312 कर्मचारी तैनात किए गए हैं।

सतना से ज्यादा, टीकमगढ़ से कम प्रत्याशी

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फेंस में बताया कि लोकसभा टीकमगढ़ (अजा) में 7 उम्मीदवार, दमोह में 14 उम्मीदवार, खजुराहो में 14 उम्मीदवार, सतना में 19 उम्मीदवार, रीवा में 14 उम्मीदवार एवं होशंगाबाद में 12 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। सबसे अधिक लोकसभा क्षेत्र सतना में 19 प्रत्याशी एवं सबसे कम लोकसभा क्षेत्र टीकमगढ़ में 7 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। इन संसदीय क्षेत्रों में सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान कराया जाएगा।

महिला और दिव्यांग मतदान कर्मी कराएंगे वोटिंग

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि दूसरे चरण के 6 लोकसभा क्षेत्रों में कुल 12 हजार 828 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें 6 सहायक मतदान केंद्र भी शामिल हैं। दूसरे चरण में 1 हजार 136 मतदान केंद्र महिला मतदान कर्मियों द्वारा संचालित किए जाएंगे। 498 आदर्श मतदान केंद्र भी बनाए गए हैं। 32 मतदान केंद्र दिव्यांग मतदान कर्मियों द्वारा संचालित किए जाएंगे।

इस बार 2865 संवेदनशील बूथ

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में भी हेल्थ, पानी समेत तमाम व्यवस्थाएं बूथ पर की गई है। इस बार 2865 संवेदनशील बूथ है। वहीं राज्य में कुल 2 लाख 84 हजार 503 लाइसेंसी हथियार हैं। जिनमें से अभी तक 2 लाख 73 हजार 507 लाइसेंसी हथियार जमा कराए गए हैं। जबकि, सुरक्षा के लिए 8 हजार 150 हथियारों को छूट दी गई है। बाकी हथियारों को नष्ट किया गया है।

ये भी पढ़ें- MP Lok Sabha Election 2024 : MP में दूसरे चरण की 6 सीटों पर 80 कैंडिडेट्स मैदान में, 128,28 मतदान केंद्रों पर 1.11 करोड़ से ज्यादा वोटर करेंगे वोट

संबंधित खबरें...

Back to top button