ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

मादक पदार्थों के काले कारोबार पर नकेल, ब्राउनशुगर का स्मगलर अरेस्ट, 1 किलो 250 ग्राम गांजा भी बरामद, हजारों का माल बरामद, सागर से भोपाल अकर करता था सप्लाई

भोपाल। नशे के सौदागरों के राजधानी में फैले गिरोह को बेनकाब करने की कोशिश क्राइम ब्रांच लंबे समय से कर रही है। इसी कड़ी में मुखबिर से एक सूचना मिलते ही रविवार को पुलिस की टीम जहांगीराबाद के मुर्गी बाजार में स्थित सुलभ शौचालय के पास जा पहुंची। उसे पुख्ता जानकारी मिली थी, कि यहीं एक स्मगलर ब्राउन शुगर की खेप लेकर आने वाला है। उसे धर दबोचने के लिए सादे कपड़ों में पुलिस को तैनात किया गया। ठीक दो बजे वहां उसी हुलिए का आदमी दिखा, जैसी सूचना मिली थी। पुलिस वालों मे तत्काल सुलभ काम्प्लेक्स के पीछे पार्क में लाल रंग का थैला लिए इस शख्स को घेराबंदी कर पकड़ा और तलाशी ली।

तलाशी के दौरान उसके पास से 8 ग्राम ब्राउन शुगर और 1 किलो 250 ग्राम गांजा मिला। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है  और नशे के इस काले कारोबार से जुड़े अन्य आपराधियों के बारे में जानकारी जुटा रही है। आरोपी से कुल बरामद किए गए अवैध मादक पदार्थों का बाजार भाव लगभग 37 हजार रूपए बताया जा रहा है।

सादे कपड़ों में तैनात पुलिस कर्मी संजय को ले जाते हुए

दतिया और सागर से कनेक्शन

गिरफ्त में आया युवक सागर जिले के खुरई का निवासी संजय घोसी है, जिसकी उम्र तीस साल है। क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी शैलेद्र सिंह चौहान के मुताबिक संजय के खिलाफ धारा 8/20 व 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला कायम कर ये जांच की जा रही है कि वह मादक पदार्थ भोपाल में किन लोगों को सप्लाई करता था? इसके साथ ही पुलिस उसके भोपाल और सागर जिले के कनेक्शंस को भी खंगाल रही है ताकि नशे के इस अवैध कारोबार में लिप्त अन्य लोगों के गिरेबान तक भी कानून के हाथ पहुंच सकें।

हालांकि प्रारंभिक पूछताछ के दौरान संजय ने बताया है कि वह दतिया से मादक पदार्थ खरीदकर भोपाल में बेचा करता था, लेकिन पुलिस को उम्मीद है कि इस काम में सागर जिले के कुछ अन्य लोग भी शामिल हो सकते हैं। हालांकि क्राइम ब्रांच के अफसरों  का दावा है कि संजय से हासिल जानकारी के आधार पर क्राइम ब्रांच इस नेक्सस को नेस्तननाबूत करने की प्लानिंग कर रही है। गौरतलब है कि पुलिस ने शराब व अन्य मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त लोगों की जानकारी देने के लिए “अंकुश नार्को हेल्पलाइन” भी शुरू की है, जिसमें 7587628290 नंबर पर तस्करों की जानकारी दी जा सकती है।

ये भी पढ़ें – हे राम! कलयुगी नाना की करतूत, बड़ा होकर प्रॉपर्टी में मांगता हिस्सा इसलिए पोते का कर दिया कत्ल

संबंधित खबरें...

Back to top button