कोरोना वाइरसस्वास्थ्य

8 से 16 सप्ताह के बीच दी जा सकती है कोविशील्ड की दूसरी डोज; NTAGI ने सरकार से की सिफारिश

भारत में कोरोना वैक्सीन टीकाकरण को लेकर राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह (NTAGI) ने नई सिफारिशें की हैं। NTAGI का कहना है कि कोविशील्ड की दो खुराक के बीच के अंतर को घटाकर 8 से 16 सप्ताह की जाए। रविवार को यह जानकारी दी। फिलहाल कोविशील्ड की दूसरी खुराक पहली खुराक के 12-16 सप्ताह के बीच दी जाती है।

ये भी पढ़ें: कोरोना से बड़ी राहत : बीते 24 घंटों में दो हजार से भी कम नए केस, संक्रमण दर में भी भारी गिरावट


प्रोग्रामेटिक डेटा पर है सिफारिश

हालांकि एनटीएजीआई ने भारत बायोटेक की कोवैक्सीन की खुराकों के बीच अंतर पर कोई सुझाव नहीं दिया है। बता दें कि भारत बायोटेक की कोरोना वैक्सीन Covaxin की पहली और दूसरी खुराक के बीच 28 दिनों का अंतर होता है। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक कोरोना वैक्सीन पर एनटीएजीआई की नई सिफारिशें प्रोग्रामेटिक डेटा से प्राप्त वैज्ञानिक साक्ष्यों पर आधारित है। इसे अभी तक राष्ट्रीय कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम में लागू नहीं किया गया है।

एंटीबॉडी का रिस्पांस एक जैसा मिला

आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि एनटीएजीआई की ये सिफारिश वैश्विक स्तर पर वैज्ञानिक आंकड़ों पर आधारित है। सूत्रों ने कहा कि अगर कोविशील्ड की दूसरी खुराक 8 हफ्ते के बाद दी जाती है तो उससे बनने वाली एंटीबॉडी का रिस्पांस 12 से 16 हफ्तों के बीच दी जाने वाली डोज जैसा ही पाया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, दूसरे डोज के समय अंतराल कम करने के पीछे तेज़ी से फैल रहा ओमिक्रान वैरिएंट है।

पहले दोनों डोज में बढ़ाया था समय

सरकार ने 13 मई 2021 को एनटीएजीआई की सिफारिशों के आधार पर कोविशील्ड टीके की पहली और दूसरी खुराक के बीच के अंतर को 6-8 सप्ताह से बढ़ाकर 12-16 सप्ताह कर दिया था। एनटीएजीआई देश में टीके से रोकथाम योग्य बीमारियों के प्रभावी नियंत्रण के संबंध में टीकाकरण सेवाओं पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को मार्गदर्शन और सलाह प्रदान करता है।

स्वास्थ्य की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button