कोरोना वाइरसस्वास्थ्य

कोरोना से बड़ी राहत : बीते 24 घंटों में दो हजार से भी कम नए केस, संक्रमण दर में भी भारी गिरावट

चीन और हॉन्गकॉन्ग में एक तरफ जहां कोरोना संक्रमितों की संख्या एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगी है। वहीं भारत में अब इससे राहत मिलती नजर आ रही है। देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के केवल 1,761 मामले सामने आए हैं। इस दौरान 127 लोगों की मौत हो गई। देश में अब केवल 26 हजार 240 सक्रिय मामले ही बचे हैं।

कुल मामले: 4,30,07,841
सक्रिय मामले: 26,240
कुल रिकवरी: 4,24,65,122
कुल मौतें: 5,16,479
कुल वैक्सीनेशन: 1,81,21,11,675

दिल्ली में बीते 24 घंटों में कोरोना के मामले

दिल्ली में संक्रमण दर 0.68 फीसदी पहुंच गई है। पिछले कई दिनों से राजधानी में कोरोना के मामले 100 से भी कम दर्ज किए जा रहे हैं। बीते 24 घंटों में यहां केवल 62 नए मामले सामने आए हैं। दिल्ली के अस्पतालों में सिर्फ 75 कोविड बेड भरे हुए हैं। स्थिति अब पहले से काफी बेहतर दिखाई दे रही है।

महाराष्ट्र में पिछले दो साल में पहली बार इतने कम केस

महाराष्ट्र में पिछले दो साल में पहली बार 100 से कम कोरोना के मामले सामने आए हैं। इस दौरान केवल एक व्यक्ति की मौत हुई। वहीं देश की आर्थिक राजधानी कही जाने वाली मुंबई में मार्च के महीने में अब तक केवल दो मौतें ही दर्ज की गई हैं।

ये भी पढ़ें- कोरोना अलर्ट: भारत में आ सकती है चौथी लहर…जानें कितनी हो सकती है खतरनाक, एक्सपर्ट ने की ये भविष्यवाणी

चीन में कोरोना की नई लहर

दुनिया के कई देशों में एक बार फिर खतरे की घंटी बज चुकी है। सबसे बड़ा संकट तो उस चीन पर खड़ा हो गया है जो सख्ती से जीरो कोविड पॉलिसी को फॉलो कर रहा था। वहां पर हालात इतने खराब हो चुके हैं कि कई इलाकों में दोबारा लॉकडाउन लगाने की नौबत आ गई है। कहा जा रहा है कि ओमिक्रॉन के सब-वैरिएंट की वजह से चीन में कोरोना की ये नई लहर देखने को मिल रही है।

स्वास्थ्य की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button