भोपालमध्य प्रदेश

राजधानी की नई मेयर मालती राय ने ली शपथ, कलेक्टर ने महापौर सहित पार्षदों को दिलाई शपथ; CM शिवराज बोले- भोपाल की गलियों में मैंने साइकिल चलाई

भोपाल। भोपाल की नई महापौर मालती राय को कलेक्टर अविनाश लवानिया ने शपथ दिलाई। आईएसबीटी स्‍थित नगर निगम के कार्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रभारी मंत्री भूपेंद्र सिंह, मंत्री विश्वास सारंग, विधायक रामेश्वर शर्मा, कृष्णा गौर, पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता, पूर्व सांसद आलोक संजर, पूर्व महापौर आलोक शर्मा, बीजेपी नेता भगवान दास सबनानी, सुमित पचौरी, राहुल कोठारी, लोकेंद्र पराशर भी कार्यक्रम में मौजूद हैं।

भोपाल मेरे सपनों का शहर है : सीएम

कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा भोपाल मेरे सपनों का शहर है। मैं भोपाल की जनता का आभार प्रकट करता हूं और महापौर बहन मालती राय एवं सभी पार्षद बहनों-भाइयों को बधाई देता हूं। आप सभी जनप्रतनिधियों से मेरी अपील है कि जनता के विश्वास को कभी टूटने मत देना। भोपाल की हर गली-मोहल्ले में मैंने साइकिल चलाई है, यहीं के सरकारी स्कूल में पढ़ा हूं। यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे भोपाल एवं मध्य प्रदेश की सेवा का अवसर मिला है।

भोपाल क्लीन सिटी और ग्रीन सिटी है में इसे हरा-भरा बनाने के लिए बिना अवकाश रोज पेड़ लगाता हूं। मै पार्षदों से अनुरोध करता हूं कि आपको जनता ने चुना है अब जनता की सेवा करना आपका धर्म है। आपको लोग दिन में, रात में सोते में अपनी परेशानी बताने आएंगे। आपको विनम्र रहना होगा।

सीएनजी एवं बैटरी से चलने वाले वाहनों को बढ़ाएंगे : सीएम

भोपाल की की आबोहवा खराब न हो, इसलिए पेट्रोल एवं डीजल से चलने वाले वाहनों के बजाय सीएनजी एवं बैटरी से चलने वाले वाहनों को बढ़ाएंगे। शहर में मेट्रो और बसें तो चलेंगी ही, साथ अब केबल कार के माध्यम से हवा में आवागमन की व्यवस्था का भी हमारा प्रयास है। भोपाल में ट्रैफिक की समस्या को दूर करने के लिए सीएम ने कई फ़्लाईओवर बनाने का ऐलान किया। सीएम ने कहा मैं आज ही दिल्ली जाकर इन फ्लाईओवर के निर्माण की मंजूरी दिलाउंगा।

भोपाल में बनाएंगे फ्लाईओवर

  • व्यापम चौराहे, भोपाल हाट से 6 नंबर बस स्टॉप तक।
  • आईएसबीटी से गौतम नगर तक।
  • अयोध्या बायपास, करोंद चौराहे पर।
  • लेडी हॉस्पिटल के पास से काली मंदिर से अल्पना तिराहा से नादरा बस स्टैंड होते हुए शाहजहानाबाद थाने तक एलिवेटेड रोड का
  • निर्माण।
  • टीटी नगर स्टेडियम के पीछे से नानके पेट्रोल पंप, रोशनपुरा चौराहे से पॉलिटेक्निक चौराहे तक फ्लाईओवर।
  • लाऊखेड़ी सीवेज पंप हाउस से नगर निगम विसर्जन घाट बैरागढ़ तक फ्लाईओवर।

वीडी बोले- रिकार्ड मतों से जीतीं मालती राय

शपथ ग्रहण के बाद जनता को संबोधित करते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा भोपाल के विकास में मालती राय केन्द्र और राज्य सरकार की गरीब कल्याण की योजनाओं से भोपाल वासियों को लाभान्वित कराएंगी। बीजेपी को ऐतिहासिक सफलता मिली है। सबसे ज्यादा मतों से भोपाल में मालती राय जीतीं है। सबसे ज्यादा पार्षद भी जीते हैं। हमने चुनाव में नगर निगम का विजन सामने रखा था उसे पूरा करेंगे।

पार्षदों ने ली शपथ

राजधानी के 85 वार्डों के पार्षदों का शपथ ग्रहण पूरा हो गया है। महापौर की शपथ के बाद कलेक्टर अविनाश लवानिया ने 17-17 पार्षदों के बैच में शपथ ग्रहण कराई।

8 अगस्त को होगी निगम परिषद की पहली बैठक

शपथ ग्रहण के बाद अब नगर निगम परिषद की बैठक का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए 8 अगस्त सोमवार दोपहर तीन बजे का समय निर्धारित किया गया है। करीब तीन साल बाद निगम परिषद की पहली बैठक होगी। इस दौरान नगर निगम अध्यक्ष का निर्वाचन भी किया जाएगा। बता दें कि निगम अध्यक्ष बनने के लिए दावेदार वरिष्ठ नेताओं के चक्कर लगा रहे हैं। इनमें प्रमुख रूप से रवींद्र यति, किशन सूर्यवंशी और राजेश हिंगोरानी का नाम चर्चा में है।

ये भी पढ़ें: पुष्यमित्र भार्गव बने इंदौर के 24वें महापौर, सफाईकर्मियों का किया अभिवादन; CM शिवराज नहीं हुए शामिल

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button