भोपालमध्य प्रदेश

खजुराहो के लिए शुरू होगी वंदे भारत ट्रेन : रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा- रानी कमलापति स्टेशन की तर्ज पर बनेगा वर्ल्ड क्लास स्टेशन

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के खजुराहो में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बैठक की। जिसमें जिले में केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की समीक्षा की। इस अवसर पर सांसद विष्‍णु दत्‍त शर्मा एवं केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। रेल मंत्री ने कहा कि खजुराहो के लिए जल्द शुरू करेंगे वंदे भारत ट्रेन। ये टूरिज्म को नए आयाम देगी।

ये भी पढ़ें: खरगोन : हनुमान जयंती पर मंदिरों में ताले, कर्फ्यू में ढील के दौरान श्रद्धालुओं ने बाहर से किए दर्शन

वंदे भारत ट्रेन खजुराहो के लिए चलेगी : रेल मंत्री

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव बैठक के बाद मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि खजुराहो देश का सबसे बड़ा टूरिस्ट डेस्टिनेशन है। इसको और डेवलप करने में रेलवे की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका है। आज निर्णय लिया गया है कि जैसे ही वंदे भारत ट्रेन का निर्माण सितंबर-अक्टूबर में चालू होता है। इसमें सबसे पहले टॉप डेस्टिनेशन में से खजुराहो को रखा जाएगा। खजुराहो में वंदे भारत जल्द ही आएगी। उन्होंने कहा कि रानी कमलापति स्टेशन की तर्ज पर खजुराहो वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनेगा। इसकी हम खुजराहो के इंजीनियर को जिम्मेदारी दे रहे हैं। जो आप सबके विचार और भावना को लेकर खजुराहो स्टेशन का डेवलपमेंट करेगा।

छतरपुर जिले के प्रत्येक गांव में पहुंचेगा पानी : रेल मंत्री

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि हमने सबसे बड़ा संकल्प लिया है। छतरपुर जिले को 100 प्रतिशत। जिले के प्रत्येक गांव में जल जीवन मिशन के साथ जोड़ देंगे। आज हमने निर्णय लिया है कि प्रधानमंत्री मोदी जी का भागीरथी संकल्प उस संकल्प को पूरा करने के लिए हम सभी को प्रयास करना तभी जाकर पूरा होगा। आगामी 20 तारीख तक जिले के सभी लोग मिलकर प्रोजेक्ट भेजें। दिल्ली में हम सभी मिलकर प्रयास करेंगे और उस प्रोजेक्ट को जल्द से जल्द मंजूरी दिलाएंगे।

ये भी पढ़ें: MP के विकास में तेलुगू वासियों का बड़ा योगदान है, CM शिवराज बोले- अलग भाषा, अलग वेश फिर भी अपना देश एक

वंदे भारत ट्रेन टूरिज्म को नए आयाम देगी : वीडी शर्मा

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और खजुराहो सांसद विष्णु दत्त शर्मा ने मीडिया से कहा कि आज हमारे लिए गौरव का दिन है। रेल मंत्री आदरणीय अश्विनी वैष्णव जी 2 दिन के प्रवास पर आए हैं। मैं छतरपुर-खजुराहो को कई सौगात देने के लिए प्रधानमंत्री जी और माननीय रेल मंत्री जी का धन्यवाद करता हूं। खजुराहो का स्टेशन, वर्ल्ड हेरिटेज के अनुरूप विश्व स्तर का बनेगा। ये वर्ल्ड क्लास स्टेशन भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से भी बेहतर बनेगा। इसके अलावा टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास करने का भरोसा दिलाया गया है। वंदे भारत ट्रेन टूरिज्म को नए आयाम देगी। गौरव भारत ट्रेन के जरिए खजुराहो को टूरिज्म सर्किट बनाकर ट्रेन शुरू करेंगे।

vd sharma
खजुराहो में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद वीडी शर्मा और केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का अभिनंदन किया।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button