अंतर्राष्ट्रीयराष्ट्रीयलाइफस्टाइल

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की नजर में भारतीय महिलाएं दुनिया में सबसे सुंदर, पुरुषों में ब्रिटेन नंबर वन

लंदन। खूबसूरती के मामले में भारत के लोग दुनिया में पहले नंबर पर हैं। इसके बाद अमेरिका और स्वीडन का नंबर आता है। यह रैंकिंग आकर्षक देशों को लेकर रेडिट पर की गई हजारों पोस्ट्स के विश्लेषण पर आधारित हैं। इन पोस्टों पर आए कमेंट्स जैसे अट्रैक्टिव, सेक्सी, ब्यूटीफुल, हैंडसम, गॉर्जियस, गुड लुकिंग, प्रिटी और हॉट आदि को विश्लेषण का आधार बनाया गया है।

स्विमवियर ब्रांड ने किया अध्ययन

स्विमवियर ब्रांड पाऊर मोई ने यह अध्ययन किया। इसके तहत खूबसूरती के मामले में जापानी चौथे, कनाडा के लोग पांचवे और ब्राजील के लोग छठवें स्थान पर हैं। इसके अलावा फ्रांस (7), इटली (8), यूक्रेन (9) तथा डेनमार्क (10) भी टॉप 10 में शामिल हैं। टॉप 10 की लिस्ट में हालांकि ब्रिटेन का स्थान नहीं है। उसे 12वां स्थान मिला है, लेकिन अध्ययन से खुलासा हुआ है कि ब्रिटेन के पुरुष दुनिया में सर्वाधिक आकर्षक होते हैं।  सर्वाधिक आकर्षक पुरुषों के मामले में भारत दूसरे स्थान पर है। इसके बाद इटली, अमेरिका एवं पांचवे स्थान पर स्वीडन का नाम है। वहीं महिलाओं के मामले में जहां भारत टॉप पर है वहीं जापान दूसरे, स्वीडन तीसरे, पोलैंड चौथे एवं इटली पांचवे स्थान पर है। अध्ययन के तहत मिडजर्नी नाम के आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) इमेज जनरेशन टूल को सर्वाधिक आकर्षक इमेज बनाने का काम सौंपा गया। पाऊर मोई के अनुसार सर्वाधिक आकर्षक महिलाओं की बात करें तो इस मामले में रेडिट यूजर्स ने भारतीय महिलाओं को पहला स्थान दिया है।

खूबसूरती के मामले में दुनिया के टॉप-10 देश

ओवरऑल महिला पुरुष
भारत भारत ब्रिटेन
अमेरिका जापान भारत
स्वीडन स्वीडन इटली
जापान पोलैंड अमेरिका
कनाडा इटली स्वीडन
ब्रिटेन ब्राजील जापान
ऑस्ट्रेलिया यूक्रेन फ्रांस
ब्राजील फ्रांस आयरलैंड
फ्रांस इजराइल बेल्जियम
यूक्रेन अमेरिका ब्राजील

संबंधित खबरें...

Back to top button