
मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 116 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 97 मरीज ठीक भी हुए। वहीं, प्रदेश में अब एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 857 पहुंच गई है।
प्रदेश में कोरोना पर एक नजर
नए केस : 116
कुल मामले : 10,45,779
कुल मौतें : 10,746
एक्टिव केस : 857
कुल रिकवरी : 10,34,176
इस शहर में सबसे ज्यादा संक्रमित मिले
प्रदेश के 18 जिलों में संक्रमित मरीज मिले हैं। इंदौर में सबसे ज्यादा 61 मरीज मिले हैं। इसके अलावा भोपाल में 15, बुरहानपुर में 1, छतरपुर में 1, ग्वालियर में 3, हरदा में 3, नर्मदापुरम में 2, जबलपुर में 13, खंडवा में 1, खरगोन में 1, मंडला में 1, नरसिंहपुर में 4, रायसेन में 1, राजगढ़ में 1, रतलाम में 2, सागर में 3, सीहोर में 2, टीकमगढ़ में 1 मरीज मिला है।
संक्रमण दर बढ़ी
एमपी में संक्रमण दर बढ़कर 2.25% पहुंच गई है। इसी के साथ रिकवरी रेट 98.70% हो गई है। वैक्सीनेशन की बात की जाए तो अब तक 12 करोड़ 08 लाख 72 हजार 42 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। पिछले 24 घंटों में 5 हजार 151 से ज्यादा सैंपल जांच के लिए भेजे गए।