ताजा खबरराष्ट्रीय

रिश्तेदारों के साथ घूमना पड़ा पत्नी को भारी, मस्जिद के बाहर बुलाकर किया हमला, 6 आरोपी गिरफ्तार 

कर्नाटक के दावणगेरे जिले में 9 अप्रैल को एक 38 वर्षीय महिला शबीना बानू पर कुछ लोगों ने लाठी और लोहे के पाइप से हमला कर दिया। मामला तब शुरू हुआ जब शबीना अपने रिश्तेदारों नसरीन और फैयाज के साथ घूमने गई। इस पर उसका पति जमील अहमद उर्फ शमीर नाराज हो गया और उसने मस्जिद में पत्नी और रिश्तेदारों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर दी। जब वो लोग वहां पहुंचे तो बाहर मौजूद छह लोगों ने शबीना पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। हमलावरों ने उसे पत्थर से मारने की भी कोशिश की।

वीडियो वायरल होने के बाद एक्शन में पुलिस 

पुलिस ने वीडियो वायरल होने के बाद सभी छह आरोपियों- मोहम्मद नियाज, मोहम्मद गौसपीर, चांद बाशा, दस्तगीर, रसूल टीआर और इनायत उल्लाह, को गिरफ्तार कर लिया है। सभी पर हत्या की कोशिश, साजिश और मारपीट के गंभीर आरोप लगाए गए हैं।

बेंगलुरु में युवक-युवती को घेर कर धमकाया गया

इसी तरह 12 अप्रैल को बेंगलुरु में एक पार्क में स्कूटी पर बैठे एक हिंदू युवक और मुस्लिम युवती को कुछ लड़कों ने घेर लिया। उनसे सवाल-जवाब किए गए और वीडियो बनाया गया। युवती से कहा गया, ‘तुम बुर्का पहनकर एक हिंदू लड़के के साथ क्यों बैठी हो?’ जब लड़की ने परिवार का नंबर देने से इनकार किया तो आरोपियों ने उसे डराया-धमकाया और दोनों से मारपीट की।

इस मामले में भी पुलिस ने पांच आरोपियों- वसीम, मंसूर, अफरीद, महिन और एक नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया है। 

बयानबाजी और सियासत तेज

इन घटनाओं को लेकर कर्नाटक में सियासत भी गरमा गई है। राज्य के मंत्री प्रियांक खड़गे ने कहा कि कर्नाटक यूपी या एमपी की तरह नहीं है। यहां मॉरल पुलिसिंग जैसी घटनाएं बर्दाश्त नहीं की जाएंगी।

वहीं इस बयान पर यूपी भाजपा ने पलटवार करते हुए कहा कि ‘कांग्रेस की सरकार कभी यूपी जैसी बन भी नहीं सकती।’ 

ये भी पढ़ें- जबलपुर : युवक के साथ पुलिस कस्टडी में बेरहमी से मारपीट का आरोप, हालत बिगड़ने पर किया रिहा, सीएम से जांच की मांग

संबंधित खबरें...

Back to top button