ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

रिसेप्शन वाली रात प्रेमी संग भागी दुल्हन गिरफ्तार, पुलिस ने किया खुलासा, 6 लाख के गहने बरामद

भोपाल। टीटी नगर में 19 फरवरी को रिसेप्शन वाली रात दुल्हन के अचानक गायब होने की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस जांच में यह खुलासा हुआ है कि दुल्हन रोशनी सोलंकी अपने प्रेमी रितिक मालवीय के साथ साजिश के तहत भागी थी। इतना ही नहीं, वो अपने साथ 6 लाख रुपये के गहने भी लेकर गई थी। पुलिस ने रितिक मालवीय, रोशनी सोलंकी और उनके सहयोगी अरबाज खान को गिरफ्तार कर गहने बरामद कर लिए हैं।

शादी के बाद भी प्रेमी से संपर्क में थी रोशनी

टीटी नगर थाना प्रभारी सुधीर अरजरिया ने बताया कि गंजबासौदा निवासी रोशनी सोलंकी की शादी 18 फरवरी को भोपाल निवासी आशीष से हुई थी। हालांकि, शादी से पहले ही वह रितिक से प्रेम संबंध में थी। रितिक उसका पड़ोसी था, और दोनों पिछले पांच साल से एक-दूसरे से प्यार करते थे। मगर परिवारवालों ने इस रिश्ते को स्वीकार नहीं किया और मजबूरन रोशनी को आशीष से शादी करनी पड़ी। शादी के बाद भी रोशनी और रितिक के बीच बातचीत होती रही। दोनों ने मिलकर एक साजिश रची और रिसेप्शन वाले दिन फरार होने की योजना बनाई।

रिसेप्शन के दिन ब्यूटी पार्लर से भागी थी

19 फरवरी की रात रोशनी ब्यूटी पार्लर से तैयार होकर रिसेप्शन के लिए मैरिज गार्डन निकली थी। इसी दौरान रितिक और अरबाज उसके पीछे लग गए। जैसे ही मौका मिला, दोनों ने रोशनी को कार में बैठाया और फरार हो गए।

व्हाट्सएप स्टेटस से खुला राज

रोशनी और रितिक के भागने की खबर सबसे पहले तब सामने आई, जब रोशनी ने अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर एक वीडियो पोस्ट किया। इस वीडियो में उसने खुलासा किया कि वह अपनी मर्जी से रितिक के साथ गई है। इस घटना के बाद आशीष ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें बताया कि रोशनी उसके 6 लाख रुपये कीमत के गहने भी लेकर गई है।

खेत पर बने घर में छिपे थे आरोपी

पुलिस की जांच में पता चला कि आरोपी रितिक पहले डीजे का काम करता था, लेकिन कुछ समय से बेरोजगार था। पैसों की जरूरत के चलते उसने रोशनी को शादी के लिए तैयार किया और गहने लेकर भागने की योजना बनाई। फरारी के बाद आरोपी पुलिस से बचने के लिए मोबाइल बंद कर खेत पर बने एक मकान में छिपे थे। इस बीच, अरबाज ने पुलिस को गुमराह करने के लिए कार को एक रिश्तेदार के यहां छोड़ दिया और खुद टैंकर चलाने बाहर चला गया। मगर पुलिस को उसकी लोकेशन मिल गई और तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया।

टीकमगढ़ से निकाले जा रहे रिकॉर्ड

पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी अरबाज टीकमगढ़ का रहने वाला है और उसके खिलाफ वहां पहले से ही आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस अब उसके पुराने रिकॉर्ड की तस्दीक कर रही है।

ये भी पढ़ें- भोपाल से गायब अफगानी छात्र का अब तक नहीं मिला सुराग, सोशल मीडिया से मिले कश्मीर और दिल्ली में होने के संकेत

संबंधित खबरें...

Back to top button