ताजा खबरराष्ट्रीय

आंतकी पन्नू ने कपिल शर्मा को दी धमकी, कनाडा में कैफे चलाने को लेकर बोला- हिंदुस्तान लौट जाओ, फायरिंग के बाद VIDEO जारी

कनाडा में खुले कॉमेडियन कपिल शर्मा के केप्स कैफे में बुधवार को फायरिंग हुई थी। जिसकी जिम्मेदारी आतंकी संगठन बब्बर खालसा के ऑपरेटिव हरजीत सिंह लड्डी ने ली थी। इसके बाद खालिस्तान आंतकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने वीडियो के जरिए कपिल को धमकी दी है।

कपिल शर्मा को मिली ये धमकी

वीडियो में पन्नू ने कहा- भारत के लोग कनाडा में निवेश कर रहे हैं। कपिल शर्मा और सभी मोदी के हिंदुत्व निवेशक सुन लें, कनाडा तुम्हारा प्लेग्राउंड नहीं है। अपने खून का पैसा हिंदुस्तान वापस ले जाओ, कनाडा हिंसक हिंदुत्व को व्यापार के नाम पर अपनी जमीन पर पनपने नहीं देगा, इसके साथ ही कपिल को कैफे बंद करने की भी धमकी दी।

कैफे पर की थी फायरिंग

कपिल शर्मा ने 7 जुलाई को कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया स्थित सर्रे में कैप्स कैफे का उद्घाटन किया था, जिस पर 9 जुलाई की रात को फांयरिंग हुई, इसकी जिम्मोदारी आंतकी हरजीत सिंह ने ली। जानकारी के अनुसार हरजीत सिंह ने एक कॉमेडी शो के दौरान निहंग सिखों के खिलाफ टिप्पणी को लेकर कपिल शर्मा के कैफे पर फायरिंग कराई। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए कपिल को मांफी मांगने की चेतावनी दी है। इसके अलावा उन्होंने कई बार कपिल के मैनेजर से संपर्क करने की कोशिश की, जब उनसे कॉन्टैक्ट नहीं हो पाया तो उनका ध्यान खींचने के लिए कैफे पर फायरिंग की।

कैप्स कैफे की तरफ से भी पोस्ट

इसके बाद कैप्स कैफे की तरफ से भी एक पोस्ट सामने आया, जिसमें लिखा है कि हमने कैप्स कैफे को सिर्फ एक बिजनेस के तौर पर नहीं, बल्कि एक ऐसी जगह के रूप में शुरू किया था, जहां लोग कॉफी के साथ बातचीत करते हुए सुकून पा सकें। मगर, इस सपने के साथ इस तरह की हिंसा का टकराव होना दिल तोड़ने वाला है। हम इस सदमे से जूझ रहे हैं, पर हार नहीं मानेंगे।

ये भी पढ़ें- बांग्लादेश में हिंदू समर्थक अर्थशास्त्री अबुल बरकत गिरफ्तार, 225 करोड़ के घोटाले का आरोप; 2046 तक देश में हिंदुओं के खत्म हो जाने की दी थी चेतावनी

संबंधित खबरें...

Back to top button