
नई दिल्ली। एनसीपी के वरिष्ठ नेता शरद पवार ने अपना 85वां जन्मदिन गुरूवार को दिल्ली स्थित अपने आवास पर मनाया। इस अवसर पर उनके भतीजे और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार उनसे मिलने और जन्मदिन की बधाई देने पहुंचे। इस दौरान अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार, एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल और छगन भुजबल समेत कई नेता भी मौजूद रहे।
महाराष्ट्र कैबिनेट गठन पर सस्पेंस जारी
महाराष्ट्र में महायुति सरकार के गठन के बाद भी कैबिनेट विस्तार को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है। मंत्रालयों के बंटवारे को लेकर भाजपा, शिवसेना और एनसीपी के बीच गहन चर्चा जारी है। दिल्ली में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बीच एक अहम बैठक हुई। सूत्रों के अनुसार, 14 दिसंबर को कैबिनेट विस्तार किया जा सकता है।
गृह और राजस्व विभाग पर खींचतान
भाजपा सूत्रों का कहना है कि शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) को गृह विभाग नहीं सौंपा जाएगा और राजस्व विभाग भी उनके हिस्से में जाने की संभावना कम है। इस मुद्दे पर महायुति के दलों के बीच असहमति बनी हुई है।
एनसीपी का शानदार प्रदर्शन
2024 विधानसभा चुनावों में एनसीपी ने 59 में से 41 सीटों पर जीत दर्ज कर मजबूत प्रदर्शन किया। हालांकि, लोकसभा चुनावों में पार्टी को निराशा हाथ लगी थी। अजित पवार के नेतृत्व में पार्टी ने बारामती समेत अन्य क्षेत्रों में प्रभावशाली जीत हासिल की, लेकिन शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी (एसपी) ने उम्मीदों के विपरीत प्रदर्शन किया।
राजनीति के चाणक्य कहे जाते हैं शरद पवार
शरद पवार को महाराष्ट्र की राजनीति का चाणक्य कहा जाता है। छह दशकों से राजनीति में सक्रिय पवार ने अपनी कुशल रणनीति से हमेशा सियासी समीकरण बनाए रखा है। लेकिन इस बार महायुति की जीत और एमवीए की हार ने एनसीपी की साख पर असर डाला है।
सियासी चर्चाओं के साथ जन्मदिन का जश्न
अपने जन्मदिन पर शरद पवार ने कटार से केक काटकर परिवार और करीबी नेताओं के साथ यह खास दिन मनाया। उनकी मुलाकात और सियासी चर्चाओं के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल और तेज हो गई है।