इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

Dhar News : मनावर में टेंट व्यापारी के घर डकैती, बंदूक की नोक पर 25 नकाबपोश बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम

धार। जिले में मनावर के पास ग्राम लुन्हेरा में बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात को अज्ञात बदमाशों ने टेंट व्यवसायी के घर डकैती की घटना को अंजाम दिया। करीब 25 नकाबपोश बदमाशों ने रात करीब 1 बजे के घर में घुसकर परिजनों की गर्दन पर बंदूक रखकर मारपीट की। अलमारी और पेटी का ताला तोड़कर लाखों रुपए के सोना-चांदी के जेवर, नकदी सहित दो मोबाइल लेकर फरार हो गए।

टेंट व्यवसायी रूप सिंह वास्केल के पुत्र संदीप वास्केल ने बताया कि रात करीब 1 बजे करीब 25 नकाबपोश बदमाश घर की लोहे की शटर को खोलकर अंदर घुस गए। घर में घुसकर वारदात को अंजाम दिया। घटना के दौरान आसपास घरों के बाहर सो रहे ग्रामीणों को बदमाशों ने बंदूक, डंडों और पत्थर से डराकर रोके रखा था।

5 लाख का सामान-नकदी लेकर फरार

व्यापारी संदीप ने बताया कि बदमाशों की आवाज सुनकर पास में रहने वाले रिश्तेदार भगवान वास्केल बाहर आए तो बदमाशों ने उनके साथ भी मारपीट की, जिसमें उसका हाथ को फैक्चर हो गया। बदमाशों ने वारदात के दौरान हवाई फायर भी किए थे। घर के अंदर कारतूस भी पड़ा मिला। वहीं आसपास के रहने वाले 8 से 10 घरों के बाहर से दरवाजे लगा दिए थे। ग्रामीणों ने बताया कि बदमाश पहले से जानते थे कि मकान में सोने चांदी के आभूषण मिलेंगे।

संदीप के अनुसार, बदमाश करीब 5 लाख रुपए के गहने और नकदी लेकर फरार हो गए। संदीप वास्केल सहित ग्रामीणों ने रात में ही घर में हुई लूट की सूचना मनावर पुलिस को दी। इसके बाद थाने से दो जवान रात को घटनास्थल का निरीक्षण करने पहुंचे थे। उन्होंने फरियादी से गुरुवार को लूटी गई राशि की सूची लेकर थाने आने की बात कही। पुलिस ने मामले में सुबह 9 बजे तक एफआईआर दर्ज नहीं की है।

पूर्व सांसद के गांव में हुई वारदात

दरअसल, लुन्हेरा गांव में जिस स्थान पर लूट की वारदात हुई। वहां से कुछ दूरी पर धार-महू के पूर्व सांसद छतर सिंह दरबार का घर है। ग्रामीणों ने बताया कि चोर तूफान वाहन से आए थे, जो ग्राम बालिपूर की ओर भागे हैं। घटना के बाद से ग्रामीणों में भय का माहौल है।

(इनपुट- कैलाश मुकाती)

ये भी पढ़ें- Indore News : पुणे से आए युवक को मारी गोली, एमवाय अस्पताल में कराया भर्ती

संबंधित खबरें...

Back to top button