Aakash Waghmare
21 Jan 2026
Shivani Gupta
21 Jan 2026
Shivani Gupta
20 Jan 2026
जैसलमेर। सैलियानियों के लिए मशहूर सैंड ड्यून्स के जैन रिसोर्ट में प्रोग्राम के दौरान आग लग गई। इस दौरान टूरिस्ट लाइव म्यूजिक प्रोग्राम सुनने में व्यस्त थे जिस कारण कोई आग की चपेट में नहीं आया और टेंट खाली था। हालांकि जब आग फैली तो 50 मीटर दूर हो रहे प्रोगाम के इलाके में भारी संख्या में लोग इधर-उधर भागने लगे।
यह हादसा गुरुवार रात करीब 9 बजे सम सैंड ड्यून्स के जैन रिसोर्ट में हुआ। मिनटों में ही सिटी के 5 लग्जरी टेंट पूरी तरह जल गए। रिसोर्ट के स्टाफ व टूरिस्ट ने रेत डालकर आग को बुझाया। मौके पर न तो एंबुलेंस पहुंची और न जिला प्रशासन की सिविल डिफेंस टीम। तेज हवा के कारण आग ने देखते ही देखते आसपास के टेंट को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि कुछ ही मिनटों में 5 टेंट पूरी तरह जल गए। करीब 30 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
SHO बगडूराम ने जानकारी दी कि रिसोर्ट परिसर में एक म्यूजिक और कल्चरल कार्यक्रम चल रहा था। उसी दौरान एक टेंट में अचानक आग की लपटें उठीं।
आग को बुझाने के बाद आसपास के टेंट में रह रहे सैलानियों को अन्य टेंट में शिफ्ट किया गया। ये सभी लोग महाराष्ट्र से आए थे। घटना के वक्त आग वाले एरिया में करीब 50 टूरिस्ट थे। स्थानीय लोगों ने प्रशासन और नगरपरिषद पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि अगर फायर ब्रिगेड समय पर पहुंच जाती, तो नुकसान को काफी हद तक रोका जा सकता था। SHO बगडूराम ने बताया- वैसे तो हमेशा फायर ब्रिगेड यहां रहती है मगर जिस समय आग लगी उस समय फायर ब्रिगेड मौके पर मौजूद नहीं थी।
SHO बगडूराम के अनुसार- रिसोर्ट परिसर में एक म्यूजिक और कल्चरल कार्यक्रम चल रहा था। उसी दौरान एक टेंट में अचानक आग की लपटें उठीं। तेज हवा के कारण आग ने देखते ही देखते आसपास के टेंट को भी अपनी चपेट में ले लिया। लगातार फैलती आग की लपटें इतनी भीषण थीं कि कुछ ही मिनटों में 5 टेंट पूरी तरह जल गए। वहीं जिन टेंटों में आगजनी हुई वह लाखों के पैकेज वाले थे, इन पर लाखों रूपए का सामान लगा हुआ था।