
WhatsApp News: व्हाट्सएप (WhatsApp) ने एक चौकाने वाला फैसला लिया है। अब इस नए साल से व्हाट्सएप पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम वाले मोबाइल फोन में काम नहीं करेगा। इसमें कुछ पुराने Android और iOS वर्जन वाले फोन शामिल है। WhatsApp ने यह घोषणा की है कि अब Android 4.4 KitKat और उससे पुराने iOS वर्जन पर ऐप का सपोर्ट उपलब्ध नहीं होगा। ऐसे में, इन ऑपरेटिंग सिस्टम वाले फोन के यूजर्स को ऐप का इस्तेमाल जारी रखने के लिए नया डिवाइस लेना जरूरी होगा। कंपनी का कहना हैं कि वो अपने सिक्योरिटी और टेक्नोलॉजी में कुछ बदलाव लाना चाहते हैं, इसलिए उन्होंने ये फैसला लिया।
इन स्मार्ट फोन में नहीं चलेगा व्हाट्सएप
इन पुराने फोन में सिक्योरिटी फीचर्स कमजोर होने के कारण व्हाट्सएप के लेटेस्ट अपडेट्स इनमें सपोर्ट नहीं कर सकते।
- Samsung Galaxy S3
- Samsung Galaxy Note 2
- Motorola Moto G (फर्स्ट जनरेशन)
- HTC One X
- HTC Desire 500
- HTC Desire 601
- LG Nexus 4
- LG G2 Mini
- LG L90
- Sony Xperia Z
- Xperia T
- Xperia V
आईफोन ओनर्स के लिए बड़ी खबर
व्हाट्सएप का नया वर्जन सिर्फ एंड्रॉयड फोन ही नहीं, बल्कि पुराने आईओएस (ios) वर्जन वाले फोन में भी सपोर्ट नहीं करेगा। 5 मई 2025 से आईओएस 15.1 या उससे पुराने वर्जन वाले फोन में काम करना बंद हो जाएगा।
आईफोन के इन मॉडल्स पर नहीं चलेगा व्हाट्सऐप-
- iPhone 5s
- iPhone 6, और
- iPhone 6 Plus
व्हाट्सएप के फैसले के पीछे का कारण
नए साल में व्हाट्सएप ने पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम वाले फोनों के लिए सपोर्ट बंद करने का निर्णय लिया है, ताकि वह बेहतर और सुरक्षित तकनीकों का उपयोग कर सके। पुराने डिवाइस में सुरक्षा कमजोर होती है और वे नए फीचर्स को सपोर्ट करने में सक्षम नहीं होते। नए ऑपरेटिंग सिस्टम बेहतर सुरक्षा और व्हाट्सएप के लेटेस्ट फीचर्स प्रदान करते हैं, जिससे डेटा चोरी और अन्य समस्याओं से बचाव संभव है। यूजर्स को सलाह दी गई है कि वे अपने फोन को अपग्रेड करें और ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट रखें ताकि उन्हें सुरक्षित और बेहतर अनुभव मिल सके।