Garima Vishwakarma
23 Nov 2025
एंटरटेनमेंट डेस्क। दुनिया की सबसे अमीर महिला और अमेरिकी सिंगर टेलर स्विफ्ट और मशहूर फुटबॉल खिलाड़ी ट्रैविस केल्सी ने आखिरकार सगाई कर ली है। कपल ने अपनी एंगेजमेंट की पांच तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए यह खुशखबरी दी। दो साल तक डेटिंग करने के बाद इन्होंने 26 अगस्त को इंस्टाग्राम पर अपनी सगाई का ऐलान किया। दोनों ही फोटोज में गले लगते और किस करते भी नजर आए।

टेलर स्विफ्ट ने अपनी पोस्ट के जरिए फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया। उन्होंने कैप्शन लिखा कि आपके इंग्लिश टीचर और आपके जिम टीचर शादी कर रहे हैं। यह मजेदार कैप्शन फैंस को खूब पसंद आया।
[instagram-post link="https://www.instagram.com/p/DN02niAXMM-/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading&img_index=5"]
तस्वीरें सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर टेलर की एंगेजमेंट रिंग चर्चा में रही। फैंस ने गौर किया कि उनकी अंगूठी पर एक तरफ T लिखा हुआ है। लोगों का मानना है कि दूसरी तरफ भी कोई खास अक्षर छुपा होगा।
टेलर और ट्रैविस की मुलाकात 2023 में हुई थी। उस वक्त केल्सी, कैनसस सिटी में टेलर के द एरास टूर में पहुंचे थे। जहां उन्होंने टेलर को एक ब्रेसलेट दिया जिसपर उनका लकी नंबर लिखा था। बाद में अपने पॉडकास्ट न्यू हाइट्स पर केल्सी ने बताया कि टेलर अपने शो से पहले या बाद में बात नहीं करतीं क्योंकि उन्हें अपनी आवाज उन 44 गानों के लिए बचाकर रखनी होती है जिनके लिए वो गाती हैं।
फोर्ब्स की 2024 रिपोर्ट के मुताबिक, टेलर स्विफ्ट की नेट वर्थ करीब 1.6 बिलियन डॉलर है। 600 मिलियन डॉलर टूर और रॉयल्टी से 600 मिलियन डॉलर म्यूजिक एल्बम से 125 मिलियन डॉलर रियल एस्टेट इन्वेस्टमेंट से सिर्फ 2023 में ही उन्होंने स्पॉटिफाई स्ट्रीमिंग से लगभग 100 मिलियन डॉलर कमाए थे।
ट्रैविस केल्सी को NFL इतिहास के सबसे महान टाइट एंड्स में गिना जाता है। 10 बार प्रो बॉलर चुने गए, 7 बार ऑल-प्रो टीम का हिस्सा बने और लगातार सबसे ज्यादा सीजन में 1,000 रिसीविंग यार्ड्स का रिकॉर्ड उनके नाम है।