
नई दिल्ली। साल 2008 के मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा से राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की पूछताछ तेज हो गई है। राणा को अमेरिका से एक्सट्रडीशन कर भारत लाया गया था, जिसके बाद उसे कोर्ट ने 18 दिनों की हिरासत में भेज दिया है। NIA की टीम हर दिन आठ से दस घंटे राणा से पूछताछ कर रही है ताकि हमले से जुड़ी गहरी साजिशों का खुलासा हो सके।
18 दिन की हिरासत में है तहव्वुर राणा
NIA ने राणा को दिल्ली की अदालत में पेश किया था, जहां से उसे 18 दिन की हिरासत में भेजा गया। पूछताछ का जिम्मा NIA की वरिष्ठ अधिकारी जया रॉय कर रही हैं। NIA सूत्रों के मुताबिक, पूछताछ के दौरान तहव्वुर राणा पूरी तरह सहयोग कर रहा है और अब तक उसने केवल तीन चीजों की मांग की है, जिसमें एक कलम, नोटपैड और कुरान शामिल है। ये सभी चीजें उसे मुहैया करा दी गई है।
अमेरिका से भारत लाया गया
राणा को पिछले सप्ताह अमेरिका से प्रत्यर्पित किया गया था। उसके भारत लाए जाने के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने उसे मेडिकल जांच के बाद हिरासत में लिया। उसे उसके वकील से मिलने की इजाजत भी दी गई है। 2008 में हुए मुंबई आतंकी हमले में 166 लोगों की मौत हुई थी और 238 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। इस हमले की साजिश में राणा की भूमिका को लेकर NIA और खुफिया एजेंसियां लगातार पूछताछ कर रही हैं।
ये भी पढ़ें- पहली बार 6 महिलाओं ने की अंतरिक्ष की सैर, कैटी पैरी ने वापस लौटकर धरती को चूमा, 11 मिनट में पूरा किया सफर