
नर्मदापुरम। होली की रात बुजुर्ग महिला के पंजे काटकर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले को पुलिस ने 48 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया। इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई थी। पुलिस ने 48 घंटे के अंदर इस घटना का खुलासा करते हुए गांव के ही एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। उसने शराब के नशे में इस वारदात को अंजाम दिया था। आईजी ने घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 30 हजार रुपए का ईनाम देने की घोषणा की है।
75 वर्षीय वृद्धा की हत्या का मामला

होली की रात सांगाखेड़ा निवासी 75 साल की बुजुर्ग महिला रामबाई चौर की लूट के बाद हत्या कर दी गई थी। एसपी डॉ. गुरकरन सिंह ने बताया कि सांगा खेड़ा गांव निवासी सुनील कीर ने पैसों के लालच में बुजुर्ग महिला के दोनों पैर काटकर सोने चांदी के जेवरात लूटने के बाद बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी थी। लूट और हत्या के बाद आरोपी गहने बेचने के फिराक में था। एसपी के मुताबिक एडिशनल एसपी अवधेश प्रताप सिंह के निर्देशन में पुलिस की तीन टीमें बनाई गई थीं, जो इस मामले की जांच में जुटी थीं। पुलिस ने आरोपी से लूट की रकम और हत्या में उपयोग हथियार बरामद कर लिया है। प्रभारी आईजी नर्मदापुरम इरशाद वली ने पुलिस टीम को 30,000 रुपए इनाम देने की घोषणा की है।
आरोपी पर पहले से दर्ज हैं कई केस
एसपी के मुताबिक आरोपी युवक पर वाहन चोरी और यौन शोषण के पहले से मामले दर्ज हैं। युवक आदतन अपराधी है और पहले से ही इन गहनों पर उसकी नजर थी। आरोपी गांव में पहले ही वारदात को अंजाम देने की बात कह चुका था। वह महिला और उनके परिवार को पहले से जानता था।
(इनपुट : संजय मालवीय)
(आप भी अपने क्षेत्र से जुड़ी किसी खबर या घटना की जानकारी जिम्मेदारों तक पहुंचाना चाहते हैं तो 7049116209 पर वॉट्सऐप करें।)