
एंटरटेनमेंट डेस्क। बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान जल्द ही बड़े पर्दे पर वापसी करने वाले हैं। अभिनेता ने कई सुपरहिट फिल्में दी हैं, लेकिन उनकी पिछली फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाने में असमर्थ रही थी। जिसके बाद एक्टर ने फिल्मों से ब्रेक ले लिया था। वहीं अब उनके फैंस के लिए एक अच्छी खबर है। हाल ही में आमिर ने खुद एक इंटरव्यू में अपनी अपकमिंग फिल्म की घोषणा की है। फिल्म का नाम सितारे ज़मीन पर होगा।
सितारे ज़मीन पर होगा फिल्म का नाम
आमिर ने एक इंटरव्यू में फिल्म की घोषणा करते हुए कुछ डिटेल्स शेयर कीं। उन्होंने बताया कि, मैंने अब तक इस बारे में पब्लिकली कुछ नहीं कहा और अभी भी ज्यादा कुछ नहीं कह पाऊंगा। मगर मैं आपको टाइटल बता देता हूं। इस फिल्म का टाइटल सितारे ज़मीन पर होगा।
‘तारे ज़मीन पर’ से होगा कनेक्शन
अपनी फिल्म तारे ज़मीन की याद दिलाते हुए आमिर ने कहा कि, आपको मेरी फिल्म तारे ज़मीन पर याद होगी। अब आने वाली फिल्म का नाम सितारे ज़मीन पर होगा, क्योंकि हम उसी थीम के साथ 10 कदम आगे बढ़ रहे हैं।
खूब हंसाएगी फिल्म सितारे ज़मीन पर
अभिनेता ने बताया कि, तारे ज़मीन पर एक इमोशनल फिल्म थी जबकि सितारे ज़मीन पर आपको खूब हंसाने वाली है। उस फिल्म ने आपको रुला दिया था, लेकिन ये आपको एंटरटेन करेगी। लेकिन थीम वही है, इसलिए हमने ये नाम बहुत सोच समझकर रखा।’
इस बार कहानी होगी उल्टी
फिल्म की कहानी को लेकर थोड़ा सा खुलासा करते हुए आमिर बोले, हम सब में कोई न कोई कमी होती है और हम इसी थीम को आगे बढ़ाते हुए दिखेंगे। पिछली फिल्म में स्पेशल चाइल्ड ईशान अवस्थी की कहानी थी जबकि इस बार 9 लड़कों की कहानी होगी जिनकी अपनी परेशानियां हैं और वो मेरी मदद करेंगे। आमिर इस फिल्म में कोच के किरदार में नजर आ सकते हैं।
फ्लॉप रही थी पिछली फिल्म
आमिर आखिरी बार फिल्म लाल सिंह चढ्ढा में करीना कपूर के साथ नजर आए थे, जो ऑस्कर विनिंग फिल्म द फॉरेस्ट गंप का रीमेक थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा बिखेरने में नाकामयाब रही और आमिर को बड़ा झटका लगा था। इसके बाद उन्होंने एक्टिंग से ब्रेक ले लिया था।

निर्माता के तौर पर लगातार एक्टिव हैं आमिर
आमिर एक निर्माता के रूप में तीन फिल्में कर रहे हैं। कुछ समय पहले उन्होंने सनी देओल की फिल्म लाहौर 1947 को प्रोड्यूस करने की घोषणा की थी। इसके साथ ही वे किरण (राव) द्वारा निर्देशित लापता लेडीज भी प्रोड्यूस कर रहे हैं, जो 5 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। एक्टर के बेटे जुनैद बॉलीवुड में बतौर निर्माता फिल्म ‘प्रीतम प्यारे’ से डेब्यू करने वाले हैं। वे इस फिल्म में भी पर्दे के पीछे रह कर भी अहम भूमिका निभाएंगे।
(इनपुट – सोनाली राय)
ये भी पढ़ें- Tiger 3 Trailor : फैंस का इंतजार होगा खत्म… इस दिन रिलीज होगा सलमान और कैटरीना की सीक्वल “टाइगर-3” का ट्रेलर