
नई दिल्ली। सरकार ने मंगलवार को भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के प्रबंध निदेशक स्वामीनाथन जानकीरमन को भारतीय रिजर्व बैंक का डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया। आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, उनकी नियुक्ति डिप्टी गवर्नर का कार्यभार ग्रहण करने की तारीख से तीन साल के लिए या अगले आदेश तक है। वह एम के जैन की जगह लेंगे, जिनका विस्तारित कार्यकाल आज पूरा हो गया। डिप्टी गवर्नर का एक पद वाणिज्यिक बैंकर के लिए आरक्षित है। कैबिनेट सचिव की अध्यक्षता वाली एक समिति ने आरबीआई के डिप्टी गवर्नर के पद के लिए एक जून को साक्षात्कार लिया था। आरबीआई के तीन अन्य डिप्टी गवर्नर माइकल देवव्रत पात्रा, एम राजेश्वर राव और टी रवि शंकर हैं।
आज की अन्य खबरें…
केंद्र सरकार का बड़ा फेरबदल! 12 IPS ऑफिसर का किया प्रमोशन, 6 को IB में स्पेशल डायरेक्टर बनाया
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने बड़ा फेरबदल करते हुए 12 IPS ऑफिसर्स का प्रमोशन कर दिया है। जिसमें 6 ऑफिसर्स को इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) का स्पेशल डायरेक्टर बनाया गया है। इसके साथ ही अन्य 6 को बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF), सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF), सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF) और नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) का स्पेशल डायरेक्टर जनरल के रूप में पदोन्नत किया गया है। बता दें कि ये सभी अधिकारी 1989 और 1990 बैच कैडर के हैं।
Centre elevates 6 top IPS officers as special directors, 6 others as special DG
Read @ANI Story | https://t.co/47wuhXInhV#HomeMinistry #IPS #specialdirectors #specialDG #InformationBureau pic.twitter.com/AUefk6l7ge
— ANI Digital (@ani_digital) June 20, 2023
मुरैना में दो बच्चों की गड्ढे में डूबने से मौत, जांच में जुटी पुलिस
मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में ईंट भट्टे पर काम कर रहे मजदूरों के दो बच्चों की आज गड्ढे में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि अम्बाह थाना क्षेत्र में ग्राम भटपुरा स्थित एक ईंट भट्ठा पर काम करने वाले मजदूरों के दो बच्चे निशांत (09) और बालिका परी (08) वहां खेल रहे थे और खेलते-खेलते दोनों बच्चे भट्टा परिसर में एक गड्ढे में भरे पानी में डूब गए। जिससे उनकी डूबने से मौके पर ही मौत हो गई। फिलहाल, पुलिस मर्ग कायम कर हादसे की जांच में जुट गई है।